शहर के विभिन्न स्कूलों के 400 से ज्यादा बच्चों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया
इंदौर: इंदौर नगर निगम के तत्वावधान में आयोजित खेल महोत्सव के अंतर्गत इंटर स्कूल कराते स्पर्धा का रंगारंग शुभारंभ शुक्रवार को नेहरू स्टेडियम में प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक महेंद्र हार्डिया, एमआईसी मेंबर नंदकिशोर पहाड़िया, मप्र ओलिंपिक संघ के उपाध्यक्ष ओम सोनी, क्राइम ब्रांच पुलिस के उप निरीक्षक शिवम ठक्कर के आतिथ्य में हुआ।मप्र कराते एसो द्वारा आयोजित स्पर्धा में इंदौर शहर के स्कूलों के 400 से ज्यादा बच्चों ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया। विभिन्न क्लास वर्गों में बच्चों ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किए। इनके अलावा पराजित हुए बच्चों की स्पर्धा भी आयोजित की गई जिसमें कराते एसो द्वारा विजेता, उपविजेता बच्चों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल से नवाजा गया।प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत एमपी कराते एसो के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह सेठी, एमपी कराते एसो के सचिव विनय यादव, इंदौर जिला कराते एसो के चेयरमैन सुभाष सातलकर, नेहरू स्टेडियम के खेल प्रबंधक जीतू पांडे, अरविंद वर्मा, वीरेंद्र शर्मा, निकेश कटारिया, सपना चौधरी, ध्रुव शर्मा, अंजली परिहार, निलेश्वरी तोमर, हर्षित रनियावाना, सुरजीत भाटी, चंदन कुशवाहा, साईं कुमार, प्रिया अकोले, पलक पाल, रजत वर्मा ,हर्ष बाथम, चेतन तलवे, हर्ष यादव ने किया। इस मौके पर अनिल भंडारी, आरपीएस नैय्यर, शशि मालविया भी उपस्थित थे। संचालन विनय यादव ने किया।