भोपाल। कैलाश सारंग स्मृति मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता में आज इंटर क्लब ग्रुप में क्रिश मल्होत्रा के शानदार अर्द्धशतक एवं चिरंजीव वालिया की किफायती गेंदबाजी की मदद से मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ने अंकुर क्रिकेट अकादमी को 9 विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेली जा रही प्रतियोगिता में आज अंकुर क्रिकेट अकादमी के कप्तान आदित्य श्रीवास्तव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 139 रन बनाए जिसमें कनिष्क दुबे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 57 रन, पूर्व रणजी ट्रॉफी चैंपियन टीम के कप्तान आदित्य श्रीवास्तव ने नाबाद 28 रन, भाग्य स्वामी ने 17 रन और शिवम तिवारी ने 12 रन बनाए। मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए चिरंजीव वालिया और शिवांश चतुर्वेदी ने क्रमश: दो-दो विकेट लिए जबकि समृद्ध तिर्की और शोएब अख़्तर ने क्रमश:एक-एक विकेट लिया।
जवाबी पारी खेलने उतरी मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी की टीम ने 18 ओवर में 1 विकेट खोकर 143 रन बनाकर यह मैच 9 विकेट से जीत लिया। मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी की तरफ से क्रिश मल्होत्रा ने शानदार नाबाद 53 रन और अरबाज़ उद्दीन ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 42 रन की पारी खेली। लविन मंधानी ने भी 45 रन बनाए। अंकुर अकादमी की तरफ से शिवम तिवारी को एक विकेट मिला। चिरंजीव वालिया को किफायती गेंदबाजी, रनआउट एवं शानदार कैच पकड़ने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वरिष्ठ क्रिकेटर हरभान सिंह सेंगर, विशाल और मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी के कोच के डी गुप्ता ने प्रदान किया ।
कॉर्पोरेट वर्ग में सुपर हीटर्स और लैबवीक लैब्स के बीच खेला गया। जिसमें लेबवीक लेब्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 6 विकेट पर 152 रन बनाएं जिसमें सचिन वाल्मीकि ने 38, गोविन्द परते ने 34, सुनील ने नाबाद 27 और शैलेश ने नाबाद 14 रन का योगदान दिया। सुपरहीटर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए विनोद पाल ने तीन हफीज ने दो और युवराज ने एक विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी सुपर हीटर्स की टीम 18 ओवर में 6 विकेट खोकर 146 रन हीं बना सकी। शिवम चौबे ने 47 रन, अजय ने 35 रन, सौरभ यादव ने 15 जबकि निखिल और विनोद पॉल ने 10-10 रनों का योगदान दिया। लेबवीक लेब्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए श्रीधर और प्रदीप ने दो-दो विकेट लिए जबकि सचिन और अमित ने 1-1 विकेट लिया। सचिन वाल्मीकि को मैन ऑफ द मैच चुना गया। स्पर्धा स्पोर्ट्स एज और विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है।
24 नवंबर के मैच
कॉर्पोरेट ग्रुप : डॉ रज़ा इलेवन विरुद्ध वेदांत सुपर किंग्स प्रातः 8. 30 बजे।
इंटर क्लब ग्रुप : फेथ क्रिकेट क्लब विरुद्ध एनसीसीसी रेड दोपहर 12-30 बजे।