17.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

एस.एस. दीक्षित रैंकिंग टेनिस: खुशविन जैफरी ने जीता दोहरा खिताब, महिला वर्ग में सारा यादव बनी चैंपियन

भोपाल। एस.एस. दीक्षित 3rd एम.पी. स्टेटे रैंकिंग टेनिस प्रतियोगिता 2024 में डे-बोर्डिंग अकादमी, भोपाल के खुशविन जेफरी पुरूष एकल जूनियर और सीनियर वर्ग में चैम्पियन बने। उन्होंने अपने दोनों खिताबी मुकाबले शानदार तरीके से जीते। महिला वर्ग में सारा यादव भी पूर्व न. 1 गणेशी आनिया को हराकर चैम्पियन बनी। मुख्य सचिव म.प्र. अनुराग जैन ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

18 से 23 नवम्बर 2024 तक एस.एस. दीक्षित 3rd एम.पी. स्टेटे रैंकिंग टेनिस प्रतियोगिता 2024 का तात्याटोपे स्टेडियम भोपाल में आज समापन हुई। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य सचिव म.प्र. शासन अनुराग जैन ने खिलाड़ियों को संबोधित किया। उन्होने नवोदित खिलाड़ियों को रिजल्ट से ज्यादा प्रोसेस पर ध्यान देेने की सीख दी। इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों का जमकर उत्साहवर्धन भी किया। उन्होंने कहा कि एस.एस. दीक्षित के साथ मैं भी टेनिस खेला हूँ। एस.एस. दीक्षित बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने 38 वर्ष की आयु में टेनिस खेलना प्रारंभ किया और वह लगातार 10 वर्षों तक टेनिस के राज्य चैम्पियन रहे। उन्होंने बाद में बैडमिंटन भी खेला जिसमें वह मास्टर्स प्रतियोगिता के विश्व चैम्पियन बने। इस मौके पर अनुराग जैन ने सभी विजेता खिलाड़ियों पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर प्रतियोगिता के डायरेक्टर प्रमोद दीक्षित, संयुक्त संचालक खेल बी.एस. यादव, सहायक संचालक खेल विकास खराडकर सहित भारी संख्या में खिलाड़ी, अभिभावक और दर्शक उपस्थित थे।

प्रतियोगिता में टेनिस डे-बोर्डिंग योजना के खिलाड़ी खुशविन जैफरी ने दोहरी सफलता अर्जित की। खुशविन जैफरी सीनियर और जूनियर वर्ग के नये चैम्पियन बने। खुशविन ने जूनियर अंडर 18 प्रतियोगिता के फायनल में मो. आसीम को एकतरफा 6-4, 6-2, अंकों से परास्त किया। सीनियर वर्ग के फायनल मुकाबले में खुशविन ने इन्दौर के विशाल चौधरी को 7-5, 6-1 से परास्त किया। खुशविन तात्याटोपे स्टेडियम भोपाल में प्रशिक्षक प्रचेत शुक्ला के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत है। भोपाल की सारा यादव ने महिला एकल मुकाबले में गणेशी आनिया को 7-5, 6-4 अंको से पराजित किया। सारा यादव पूर्व न. 1 गणेशी को हराकर नई चैम्पियन बनी।

प्रतियोगिता के फायनल मुकाबलों के परिणाम

पुरूष एकल वर्ग – खुशविन जैफरी (भोपाल) विरूद्ध विषाल चौधरी (इंदौर) – 7-5, 6-1
पुरूष युगल वर्ग – ऋिषिक पटेल, सिद्धार्थ राव (भोपाल) विरूद्ध प्रत्यक्ष सोनी, अमन भावसार (इन्दौर) – 6-4, 7-6
बालक वर्ग 18 वर्ष – खुशविन जैफरी (भोपाल) विरूद्ध मो. आसीम (भोपाल) – 6-4, 6-2
महिला एकल वर्ग – सारा यादव (भोपाल) विरूद्ध गणेशी आनिया (इन्दौर) – 7-5, 6-4
बालक वर्ग 14 वर्ष – अरनव खंडलवाल (भोपाल) विरूद्ध आरूष जैन (इंदौर) – 6-3, 6-3
बालिका वर्ग 14 वर्ष – रिशिना त्रिपाठी (इंदौर) विरूद्ध वैदेही शिन्दे (ग्वालियर) – 7-5, 6-3
बालक वर्ग 12 वर्ष – ऋषिर धवन इन्दौर) विरूद्ध गर्व मालपानल (इंदौर) – 6-3, 6-4
बालिका वर्ग 12 वर्ष – वैदेही षिन्दे (ग्वालियर) विरूद्ध राधा महेश्वरी (भोपाल) – 6-1, 6-1

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles