25.1 C
New Delhi
Monday, November 25, 2024

IPL 2025 Auction: देखें अब तक की नीलामी के बाद किसके पास कौन-कौन से खिलाड़ी

नई दिल्ली: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपेक्षा के अनुरूप इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने यहां रविवार को मेगा नीलामी में 27 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि केकेआर को इस साल खिताब दिलाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर 26 करोड़ 75 लाख रुपये में पंजाब किंग्स से जुड़े।

पंत के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ के बीच जमकर होड़ लगी। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले 20 करोड़ 75 लाख रुपये पर राइट टू मैच का इस्तेमाल किया, लेकिन लखनऊ ने आखिरी बोली 27 करोड़ रुपये की लगाई तो दिल्ली टीम पीछे हट गई। अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा। दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब के बीच अय्यर को लेकर काफी समय तक होड़ रही लेकिन आखिर में पंजाब ने बाजी मारी। अय्यर ने आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा था जिन्हें पिछली नीलामी में केकेआर ने 24 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा था।

स्टार्क का वैल्यू 13 करोड़ रुपये घटा

स्टार्क को 11 करोड़ 75 लाख में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा। अय्यर और पंत दोनों ने पिछले कुछ साल में विषम परिस्थितियों का सामना किया लेकिन जबर्दस्त साहस का परिचय देते हुए वापसी की। पंत दिसंबर 2022 में भयावह कार दुर्घटना के बाद सफल वापसी करने में कामयाब रहे, जबकि अय्यर ने बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध से बाहर किये जाने की निराशा से उबरते हुए केकेआर को तीसरा आईपीएल खिताब दिलाया। पंजाब किंग्स के नए कोच रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘मैंने अभी तक कप्तानी पर श्रेयस से बात नहीं की है। नीलामी से पहले उन्हें फोन किया था लेकिन उन्होंने उठाया नहीं। वह आईपीएल में सफल कप्तान रहे हैं और उनके साथ फिर काम करके अच्छा लगेगा।’

अय्यर और पंत 14 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2025 सत्र में अपनी अपनी टीमों के कप्तान हो सकते हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पंजाब ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करके 18 करोड़ रुपये में खरीदा। सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी बोली 18 करोड़ रुपये की लगाई थी जिसे आरटीएम के जरिये पंजाब ने मैच किया। चेन्नई सुपर किंग्स ने दो करोड़ की बेसप्राइज पर नीलामी में सबसे पहले उतरे अर्शदीप पर पहली बोली लगाई थी।

चहल का जादू अब भी बरकरार

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीद लिया। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लियाम लिविंगस्टोन ने आठ करोड़ 75 लाख रुपये खर्च किए। भारत के स्टार खिलाड़ियों में केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा। दिल्ली ने चेन्नई सुपर किंग्स से बोली के मुकाबले में बाजी मारी। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को गुजरात टाइटंस ने 12 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा। फिटनेस समस्याओं के कारण पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद ने दस करोड़ रुपये में खरीदा।

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को गुजरात टाइटंस ने 10 करोड़ 75 लाख रुपये में और इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को 15 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा। लखनऊ सुपर जायंट्स ने दक्षिण अफ्रीका के आक्रामक बल्लेबाज डेविस मिलर को साढे सात करोड़ रुपये में खरीदा। पहले दो सेट में 12 खिलाड़ी बिक चुके हैं जबकि चेन्नई सुपर किंग्स , कोलकाता नाइट राइडर्स , राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस ने अभी तक किसी को नहीं खरीदा है। यह दूसरी बार है कि आईपीएल की नीलामी विदेश में हो रही है। पिछले साल दुबई में नीलामी हुई थी।

आइए सभी टीमों की स्थिति देखते

चेन्नई सुपर किंग्स

खिलाड़ी रोल बेस प्राइस
(करोड़ रु)
बिके
(करोड़ रु)
ऋतुराज गायकवाड़ बल्लेबाज 18.00
रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर 18.00
मथीशा पथिराना गेंदबाज 13.00
शिवम दुबे ऑलराउंडर 12.00
नूर अहमद गेंदबाज 2.00 10.00
आर अश्विन ऑलराउंडर 2.00 9.75
डेवोन कॉनवे बल्लेबाज 2.00 6.25
खलील अहमद गेंदबाज 2.00 4.80
एम एस धोनी बल्लेबाज 4.00
रचिन रवींद्र ऑलराउंडर 1.50 4.00
राहुल त्रिपाठी बल्लेबाज 0.75 3.40
विजय शंकर ऑलराउंडर 0.3 1.20

दिल्ली कैपिटल्स

खिलाड़ी रोल बेस प्राइस
(करोड़ रु)
बिके
(करोड़ रु)
अक्षर पटेल ऑलराउंडर 16.50
केएल राहुल बल्लेबाज 2.00 14.00
कुलदीप यादव गेंदबाज 13.25
मिचेल स्टार्क गेंदबाज 2.00 11.75
टी नटराजन गेंदबाज 2.00 10.75
ट्रिस्टन स्टब्स बल्लेबाज 10.00
जेक फ्रेजर मैकगर्क बल्लेबाज 2.00 9.00
हैरी ब्रूक बल्लेबाज 2.00 6.25
अभिषेक पोरेल बल्लेबाज 4.00
आशुतोष शर्मा ऑलराउंडर 0.3 3.80
समीर रिज्वी ऑलराउंडर 0.3 0.95
करुण नायर बल्लेबाज 0.3 0.5
मोहित शर्मा गेंदबाज 0.5 2.20

गुजरात टाइटंस

खिलाड़ी रोल बेस प्राइस
(करोड़ रु)
बिके
(करोड़ रु)
राशिद खान गेंदबाज 18.00
शुभमन गिल बल्लेबाज 16.50
जोस बटलर बल्लेबाज 2.00 15.75
मोहम्मद सिराज गेंदबाज 2.00 12.25
कगिसो रबाडा गेंदबाज 2.00 10.75
प्रसिद्ध कृष्णा गेंदबाज 2.00 9.50
साई सुदर्शन ऑलराउंडर 8.50
शाहरुख खान ऑलराउंडर 4.00
राहुल तेवतिया ऑलराउंडर 4.00
निशांत सिंधु ऑलराउंडर 0.3 0.3
महिपाल लोमरोर ऑलराउंडर 0.5 1.70
कुमार कुशाग्र बल्लेबाज (W) 0.3 0.65
अनुज रावत बल्लेबाज (W) 0.3 0.3
मानव सुथार गेंदबाज 0.3 0.3

कोलकाता नाइट राइडर्स

खिलाड़ी रोल बेस प्राइस
(करोड़ रु)
बिके
(करोड़ रु)
वेंकटेश अय्यर ऑलराउंडर 2.00 23.75
रिंकू सिंह बल्लेबाज 13.00
वरुण चक्रवर्ती ऑलराउंडर 12.00
आंद्रे रसेल ऑलराउंडर 12.00
सुनील नरेन गेंदबाज 12.00
एनरिक नॉर्त्जे गेंदबाज 2.00 6.50
हर्षित राणा गेंदबाज 4.00
रमनदीप सिंह ऑलराउंडर 4.00
क्विंटन डिकॉक बल्लेबाज 2.00 3.60
अंगकृष रघुवंशी बल्लेबाज 0.3 3
रहमनुल्लाह गुरबाज बल्लेबाज 2.00 2.00
वैभव अरोड़ा गेंदबाज 0.3 1.80
मयंक मार्कंडेय गेंदबाज 0.3 0.3

लखनऊ सुपरजायंट्स

खिलाड़ी रोल बेस प्राइस
(करोड़ रु)
बिके
(करोड़ रु)
ऋषभ पंत बल्लेबाज 2.00 27.00
निकोलस पूरन बल्लेबाज 21.00
मयंक यादव गेंदबाज 11.00
रवि बिश्नोई गेंदबाज 11.00
आवेश खान गेंदबाज 2.00 9.75
डेविड मिलर बल्लेबाज 1.50 7.50
अब्दुल समद ऑलराउंडर 0.3 4.20
आयुष बदोनी ऑलराउंडर 4.00
मोहसिन खान गेंदबाज 4.00
मिचेल मार्श ऑलराउंडर 2.00 3.40
एडेन मार्करम बल्लेबाज 2.00 2.00
आर्यन जुयाल बल्लेबाज (W) 0.3 0.3

मुंबई इंडियंस

खिलाड़ी रोल बेस प्राइस
(करोड़ रु)
बिके
(करोड़ रु)
जसप्रीत बुमराह गेंदबाज 18.00
हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर 16.35
सूर्यकुमार यादव बल्लेबाज 16.35
रोहित शर्मा बल्लेबाज 16.30
ट्रेंट बोल्ट गेंदबाज 2.00 12.50
तिलक वर्मा ऑलराउंडर 8.00
नमन धीर ऑलराउंडर 0.3 5.25
रॉबिन मिंज बल्लेबाज (W) 0.3 0.65
कर्ण शर्मा गेंदबाज 0.5 0.5

पंजाब किंग्स

खिलाड़ी रोल बेस प्राइस
(करोड़ रु)
बिके
(करोड़ रु)
श्रेयस अय्यर बल्लेबाज 2.00 26.75
अर्शदीप सिंह गेंदबाज 2.00 18.00
युजवेंद्र चहल बल्लेबाज 2.00 18.00
मार्कस स्टोइनिस ऑलराउंडर 2.00 11.00
शशांक सिंह ऑलराउंडर 5.50
ग्लेन मैक्सवेल ऑलराउंडर 2.00 4.20
नेहल वढेरा बल्लेबाज 0.3 4.20
प्रभसिमरन सिंह बल्लेबाज 4.00
हरप्रीत बराड़ ऑलराउंडर 0.3 1.50
विष्णु विनोद बल्लेबाज (W) 0.3 0.95
विजयकुमार गेंदबाज 0.3 1.80
यश ठाकुर गेंदबाज 0.3 1.60

राजस्थान रॉयल्स

खिलाड़ी रोल बेस प्राइस
(करोड़ रु)
बिके
(करोड़ रु)
यशस्वी जायसवाल ऑलराउंडर 18.00
संजू सैमसन बल्लेबाज 18.00
ध्रुव जुरेल बल्लेबाज 14.00
रियान पराग ऑलराउंडर 14.00
जोफ्रा आर्चर गेंदबाज 2.00 12.50
शिमरोन हेटमायर बल्लेबाज 11.00
वानिंदु हसरंगा ऑलराउंडर 2.00 5.25
महेश तीक्षणा गेंदबाज 2.00 4.40
संदीप शर्मा गेंदबाज 4.00
आकाश मधवाल गेंदबाज 0.3 1.30
कार्तिकेय सिंह गेंदबाज 0.3 0.3

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

खिलाड़ी रोल बेस प्राइस
(करोड़ रु)
बिके
(करोड़ रु)
विराट कोहली बल्लेबाज 21.00
जोश हेजलवुड गेंदबाज 2.00 12.50
फिल सॉल्ट बल्लेबाज 2.00 11.50
रजत पाटीदार बल्लेबाज 11.00
जितेश शर्मा बल्लेबाज 1.00 11.00
लियाम लिविंगस्टोन ऑलराउंडर 2.00 8.75
यश दयाल गेंदबाज 5.00
रसिख डार सलाम गेंदबाज 0.3 6.00
सुयश शर्मा गेंदबाज 0.3 2.60

सनराइजर्स हैदराबाद

खिलाड़ी रोल बेस प्राइस
(करोड़ रु)
बिके
(करोड़ रु)
हेनरिक क्लासेन बल्लेबाज 23.00
पैट कमिंस ऑलराउंडर 18.00
अभिषेक शर्मा ऑलराउंडर 14.00
ट्रेविस हेड बल्लेबाज 14.00
ईशान किशन बल्लेबाज 2.00 11.25
मोहम्मद शमी गेंदबाज 2.00 10.00
हर्षल पटेल ऑलराउंडर 2.00 8.00
नीतीश रेड्डी ऑलराउंडर 6.00
राहुल चाहर गेंदबाज 1.00 3.20
अभिनव मनोहर बल्लेबाज 0.3 3.20
एडम जैम्पा गेंदबाज 2.00 2.40
अथर्व तायदे बल्लेबाज 0.3 0.3
सिमरजीत सिंह गेंदबाज 0.3 1.50

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles