नई दिल्ली: आईपीएल 2025 को लेकर चला दो दिन का ऑक्शन खत्म हो गया है। इस दौरान सभी 10 टीमों की ओर से पैसा पानी की तरह बहाया गया। एक एक खिलाड़ी पर करोड़ों की मोटी बोली लगाई गई। कुछ ही देर में करोड़ों रुपये का खेल हो गया। अब अगले सीजन के इंडियन प्रीमियर लीग के लिए टीमें तैयार हैं। माना जा रहा है कि मार्च में आईपीएल खेला जाएगा। इस बीच सवाल ये भी है कि ऑक्शन के बाद क्या टीमों के पास कुछ पैसा बाकी भी बचा है। तो इसका जवाब है हां। अगर टीमें चाहती तो कुछ और खिलाड़ी इस रकम में खरीदे जा सकते थे।
ऋषभ पंत बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी
आईपीएल के अब सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत हो गए हैं। दो दिन पहल तक मिचेल स्टार्क का इस कुर्सी पर कब्जा था, लेनिक एलएसजी यानी लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंत को पूरे 27 करोड़ रुपये में अपने पाले में कर इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। दो दिन तक चले ऑक्शन में कुल 182 खिलाड़ी टीमों ने खरीदने का काम किया। इसमें 62 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। टीमों को इस बार बीसीसीआई ने आरटीएम यानी राइट टू मैच कार्ड भी दिया था, कुल आठ खिलाड़ी इसके तहत अपनी पुरानी ही टीम में रुक गए हैं। बात अगर दो दिन में पूरे खर्च की करें तो टीमों ने 639.15 करोड़ रुपये खर्च कर दिए।
आरसीबी के पास नीलामी के बाद भी सबसे ज्यादा पर्स बाकी
अब अगर टीमों के पास बचे हुए पर्स की बात की जाए तो सबसे ज्यादा पैसे आरसीबी बचाकर ले गई है। टीम ने 75 लाख रुपये बचा लिए हैं। हालांकि टीम ने 25 नहीं, बल्कि केवल 22 ही खिलाड़ी खरीदे हैं। टीम अगर चाहती तो 30 लाख के बेस प्राइज पर दो और खिलाड़ी खरीद सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद पंजाब किंग्स ने 35 लाख रुपये बचा लिए हैं। टीम ने पूरे 25 खिलाड़ी अपने पाले में किया, यानी उनके पास और खिलाड़ी खरीदने की जगह नहीं थी। राजस्थान रॉयल्स की टीम भी 30 लाख रुपये बचा ले गई। टीम ने 20 खिलाड़ी खरीदे। वे 30 लाख में एक और खिलाड़ी खरीद सकते थे।
केवल तीन टीमों ने अपने स्क्वाड में रखे 25 खिलाड़ी
बीसीसीआई के नियम के अनुसार आईपीएल टीमें अपने स्क्वाड में कम से कम 18 और अधिक से अधिक 25 खिलाड़ी रख सकती हैं। न्यूनतम का पालन को सभी टीमों को करना ही था। वहीं बात अगर अधिकतम खिलाड़ियों के स्क्वाड की करें तो केवल तीन ही टीमों ने 25 खिलाड़ी रखे हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स ने 25 खिलाड़ी पूरे किए, उनके पास केवल 5 लाख रुपये बाकी रह गए हैं। गुजरात टाइटंस ने भी अपने 25 खिलाड़ी पूरे किए हैं। टीम के पास अब केवल 15 लाख रुपये ही बचे हैं। इसके अलावा पंजाब किंग्स ने भी 25 खिलाड़ी पूरे कर लिए हैं।