नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 मेगा ऑक्शन खत्म हो चुका है। सभी फ्रेंचाइजीस ने अपनी-अपनी टीमें बना ली हैं। लखनऊ सुपर जांयट्स ने नीलामी में 19 खिलाड़ियों को खरीदा। उसने नीलामी से पहले 5 खिलाड़ी रिटेन किये थे। इस तरह उसने अधिकतम 25 में से 24 खिलाड़ियों की टीम तैयार की। लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में अपने दल में शामिल किया। ऋषभ पंत को कप्तान बनाये जाने की भी उम्मीद है।
ऋषभ पंत का कप्तान बनना तय
टीम मालिक संजीव गोयनका ने ऑक्शन के दौरान इसके संकेत दिये थे। यदि ऋषभ पंत को कप्तान बनाया जाता है तो उन्हें आईपीएल 2025 में अपनी प्लेइंग इलेवन चुनने के लिए काफी माथापच्ची करनी पड़ सकती है। टीम ने जिन दो खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा राशि खर्च की है, वे दोनों विकेटकीपर (ऋषभ पंत और निकोलस पूरन) हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स ने निकोलस पूरन को 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। दोनों का प्लेइंग इलेवन में रहना तय है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम के कप्तान मिचेल मार्श भी टीम में हैं। वहीं साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम भी टीम में हैं। कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने पर ऋषभ पंत एडेन मार्कराम और मिचेल मार्श से ओपनिंग करा सकते हैं। वह खुद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।
चौथे नंबर पर उतर सकते हैं निकोलस पूरन
निकोलस पूरन चौथे और ‘किलर मिलर’ के नाम से प्रसिद्ध डेविड मिलर पांचवें नंबर पर खेल सकते हैं। ऋषभ पंत दो ऑलराउंडर अब्दुल समद और शाहबाज अहमद को भी टीम में शामिल कर सकते हैं। हालांकि, उनके पास अनुभवी पेस बैटरी का अभाव है। टीम में आवेश खान ही सबसे अनुभवी पेसर हैं। मयंक यादव उनका अच्छा साथ दे सकते हैं। मोहसिन खान और रवि बिश्नोई को भी आखिरी एकादश में जगह मिल सकती है।
आईपीएल 2025 में ये हो सकती है लखनऊ सुपर जायंट्स की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन
एडेन मार्कराम, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, आवेश खान, मयंक यादव, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई।
आईपीएल 2025 की नीलामी के बाद ये है लखनऊ सुपर जायंट्स की पूरी टीम
ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, आवेश खान, आकाशदीप, डेविड मिलर, अब्दुल समद, आयुष बदोनी, मोहसिन खान, मिचेल मार्श, शाहबाज अहमद, एडेन मार्कराम, शमार जोसेफ, मणिमारन सिद्धार्थ, मैथ्यू ब्रीट्जके, अर्शिन कुलकर्णी, दिग्वेश सिंह, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, आकाश सिंह, राज्यवर्धन हंगरगेकर, आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह।