नई दिल्ली: आईपीएल में आमतौर पर टीम के कप्तान ही टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी भी हैं। हालांकि आईपीएल में आधी टीमों की स्थिति है। फ्रेंचाइजी उन खिलाड़ियों को ज्यादा पैसा दे रही हैं जो कि टीम के कप्तान भी नहीं है। इसके पीछे खास वजहें भी हैं। चाहे बात चेन्नई सुपर किंग्स की हो, सनराइजर्स हैदराबाद या मुंबई इंडियंस की, टीम के कप्तान सबसे ज्यादा रकम पाने वाले खिलाड़ी नहीं है।
रविंद्र जडेजा (CSK)
भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 18 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। जडेजा को टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के बराबर ही सैलरी मिलेगी। जडेजा को यह पैसा देने के पीछे की सबसे बड़ी वजह है उनका अनुभव। वह लंबे समय से टीम का हिस्सा है और फिलहाल टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में शामिल हैं। जडेजा आईपीएल में 240 मैच खेल चुके हैं। इन 240 मैचों में उनके नाम 2959 रन हैं। वहीं 160 विकेट भी ले चुके हैं।
अक्षर पटेल (DC)
भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उन्हें टीम ने 16.50 करोड़ रुपए रिटेन किया था। हालांकि टीम की कप्तानी केएल राहुल को मिलना तय माना जा रहा जिसे टीम ने 14 करोड़ रुपए में खरीदा था। अक्षर 2019 से इस टीम का हिस्सा हैं। वह टीम के लिए बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देते हैं। टीम के लिए अहमियत रखते हैं।
राशिद खान (GT)
अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान गुजरात टाइटंस के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उन्हें कप्तान शुभमन गिल से ज्यादा पैसा मिल रहा है। टीम ने राशिद को 18 जबकि गिल को 16.5 करोड़ रुपए में रिटेन किया। राशिद ने टीम के लिए लगातार प्रदर्शन किया है उनके सफल गेंदबाज हैं। अहमदाबाद में भी वह प्रभावी साबित हुए हैं।
जसप्रीत बुमराह (MI)
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी कप्तान ने होने के बावजूद सबसे ज्यादा पैसे दिए जा रहे हैं। हार्दिक पंड्या को 16.35 वहीं बुमराह को मुंबई इंडियंस 18 करोड़ रुपए दे रही है। बुमराह तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के नंबर वन गेंदबाज हैं। वह टीम के सबसे भरोसेमंद और सफल गेंदबाज हैं।
हेनरिक क्लासेन (SRH)
सनराइजर्स हैदराबाद ने रिटेंशन के दौरान अपने कप्तान पैट कमिंस से भी ज्यादा पैसा विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को दिया है। उन्होंने क्लासेन को 23 और कमिंस को 20 करोड़ रुपए में रिटेन किया। बीते सीजन में हैदराबाद को फाइनल में पहुंचाने में क्लासेन की भूमिका काफी अहम थी। उन्होंने 2021 में 16 मैचों में 479 रन बनाए वहीं 2023 में 12 मैचों में 448 रन ठोक डाले थे।