नई दिल्ली: जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान के बल्लेबाज कामरान गुलाम ने शतकीय पारी खेली। कामरान गुलाम ने इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में बाबर आजम को इंग्लैंड सीरीज के दौरान रिप्लेस किया था और उसके बाद उन्होंने शतक लगाया था। कामरान को इसके बाद पाकिस्तान की वनडे टीम में जगह दी गई थी।
जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले दो वनडे मैच में उनका बल्ला नहीं चल पाया था, लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने कमाल कर दिया और अपने वनडे क्रिकेट करियर का पहला शतक जड़ दिया। कामरान गुलाम ने अपने वनडे करियर का पहला शतक 7वें मैच में ही लगा दिया। कप्तान रिजवान ने इस मैच में 37 रन की पारी खेली। कामरान की इस पारी के दम पर पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 303 रन बनाए।
कामरान गुलान ने लगाया वनडे करियर का पहला शतक
कामरान गुलाम तीसरे मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तब उतरे थे जब सईम अयूब 31 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद उन्होंने अबदुल्ला शफीक (50 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की और फिर अपना शतक भी पूरा किया। कामरान ने इस मैच में अपना शतक 96 गेंदों पर पूरा किया और इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 10 चौके भी जड़े। कामरान गुलाम ने अपना शतक चौके के साथ पूरा किया।
जिम्बाब्वे के खिलाफ कामरान गुलाम ने तीसरे मैच में 99 गेंदों पर 103 रन की पारी खेली और आउट हो गए। जिम्बाब्वे के खिलाफ ये उनके वनडे क्रिकेट करियर का भी पहला शतक रहा साथ ही साथ जिम्बाब्वे की धरती पर भी उन्होंने पहली बार वनडे शतक लगाने का कमाल किया। कामरान गुलाम ने 15 अक्टूबर 2024 को इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक लगाया था और अब 28 नवंबर 2024 को उन्होंने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाने में सफलता हासिल की।