17.1 C
New Delhi
Friday, November 29, 2024

SA vs SL: साउथ अफ्रीका को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लगा झटका, चोट के बावजूद की खेलने की कोशिश

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 350 से ज्यादा रन की लीड हासिल कर ली है। टीम टेस्ट मैच में ड्राइविंग सीट पर है। इस बीच उन्हें बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंड वियान मुल्डर सीरीज से बाहर हो गए हैं। चोटिल होने के कारण यह खिलाड़ी अब सीरीज के बचे हुए दो मैच नहीं खेल सकता है।

मुल्डर के हाथ में हुआ फ्रैक्चर

मैच की पहली पारी में मुल्डर नौ रन बनाकर खेल रहे थे। तभी गेंद उनके हाथ पर लगी। एक्स रे के बाद पता चला कि मुल्डर के हाथ में फ्रैक्चर हो गया है। वह नौ रन बनाकर नॉटआउट थे। बल्लेबाज मैथ्यू ब्रेटज को उनकी जगह उनको शामिल किया गया है। ब्रेटजसके ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले महीने टेस्ट डेब्यू किया था। वह दूसरे मैच से टीम के साथ जुड़ेंगे। यह मैच गबेकहा के सेंट जॉर्ज पार्क में पांच से नौ दिसंबर तक खेला जाएगा।

चोट के बावजूद की खेलने की कोशिश

मुल्डर ने दूसरी पारी में 15 रन बनाए। वह 4.4 ओवर में बल्लेबाजी करने आए और 5.2 ओवर में रिटायर हर्ट हो गए। इसके बाद 25.2 ओवर में फिर बल्लेबाजी करने उतरे। 29 ओवर में एक बार फिर से उन्हें वापस जाना पड़ा। 54.4 ओवर में वह बल्लेबाजी करने लौटे और आखिरकार 64.3 ओवर में ऑलआउट हो गए।

श्रीलंका को 42 रन पर कर दिया था आउट

साउथ अफ्रीका ने मार्को यानसेन (13 रन देकर सात विकेट) के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बदौलत गुरुवार को किंग्स्मीड में श्रीलंका को टेस्ट क्रिकेट में उसके न्यूनतम 42 रन के स्कोर पर समेट दिया। इससे पहले श्रीलंका का न्यूनतम स्कोर पाकिस्तान के खिलाफ कैंडी में 20 साल पहले का है जिसमें टीम महज 71 रन पर ढेर हो गई थी। साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका को पहली पारी में केवल 83 गेंद (13.5 ओवर) में आउट कर दिया। 100 साल में इतनी कम गेंद में पारी समेटने का भी यह रिकॉर्ड रहा। इंग्लैंड ने 1924 में साउथ अफ्रीका को 75 गेंद में ढेर कर दिया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles