20.1 C
New Delhi
Sunday, February 2, 2025

NZ vs ENG: 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में कीवी टीम बैकफुट पर, ब्राइडन कार्स का जलवा

नई दिल्ली: भारत को भारत में 3-0 से हराने वाली न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड ने हालत खराब कर दी है। 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में कीवी टीम बैकफुट पर है। न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरी पारी में शनिवार (30 नवंबर) को तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट पर 155 रन बना लिए। उसके पास 4 रन की बढ़त है। डेरिल मिचेल 31 और नाथन स्मिथ 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 499 रन बनाए और 151 रन की बढ़त हासिल की। हैरी ब्रूक ने शानदार 197 गेंद पर 171 रन की पारी खेली। कप्तान बेन स्टोक्स ने 80, ओली पोप ने 77 और गस एटकिंसन ने 48 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने 4, नाथन स्मिथ ने 3, टिम साउदी ने 2 और विलियम ओ’रूर्के ने 1 विकेट लिया। हालांकि, ब्राइडन कार्स ने न्यूजीलैंड को गेंद और बल्ले दोनों से चोट पहुंचाई है।

ब्राइडन कार्स का जलवा

अपना तीसरा टेस्ट खेल रहे ब्राइडन कार्स ने न्यूजीलैंड की पहली पारी में 4 विकेट लिए। फिर तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंद पर 33 रन ठोके। इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके लगाए। फिर न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में 3 विकेट लिए। उन्होंने डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र और ग्लेन फिलिप्स को पवेलियन भेजा। उनके अलावा क्रिस वोक्स ने 3 विकेट लिए।

न्यूजीलैंड की दूसरी पारी

न्यूजीलैंड की दूसरी पारी की बात करें तो कप्तान टॉम लैथम 1, डेवोन कॉनवे 8, केन विलियमसन 61, रचिन रविंद्र 24, डेरिल मिचेल नाबाद 31, टॉम ब्लंडेल 0 और ग्लेन फिलिप्स 19 रन बनाकर आउट हुए। नाथन स्मिथ 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत में इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर उपलब्ध है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles