भोपाल: मध्यप्रदेश डाक परिमंडल भोपाल द्वारा 02 से 06 दिसंबर, 2024 तक 36 वी अखिल भारतीय डाक हाकी प्रतियोगिता का आयोजन मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में किया जा रहा है। पाँच दिन तक चलने वाला यह टूर्नामेंट लीग आधार पर खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश के साथ साथ तमिलनाडु, कर्नाटक, उड़ीसा, महाराष्ट्र एवं पंजाब सहित कुल 06 डाक परिमंडलों की टीमें भाग लेंगी। यह जानकारी आज यहां विनीत माथुर मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल मध्य प्रदेश डाक परिमंडल ने दी।
उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट ‘मेजर ध्यानचंद हाकी स्टेडियम’ भोपाल में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का उदघाटन 02 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे होगा। उदघाटन समारोह की मुख्य अतिथि वंदिता कौल सचिव डाक विभाग एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सैयद जलालुद्दीन रिज़वी होगें। विनीत माथुर मुख्य पोस्टमास्टर जनरल मध्यप्रदेश डाक परिमंडल की अध्यक्षता में आयोजित किए जा रहे इस टूर्नामेंट का समापन 06 दिसंबर को अपराह्न 04:00 बजे होगा जिसके मुख्य अतिथि भारतीय पुरुष हॉकी टीम के सदस्य तथा ओलंम्पियन ब्रॉज मेडलिस्ट विवेक सागर प्रसाद होंगे।विनीत माथुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से कई हॉकी प्रतिभाए देश-विदेश के सामने आएंगे जिन्हें हम आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में जो 6 टीमें भाग ले रही हैं सभी एक से बढ़कर एक हैं इसलिए यह टूर्नामेंट काफी रोचक और रोमांचक होगा।
उन्होंने आज यहां खेल पत्रकारों को बताया कि भोपाल को हाकी की नर्सरी के रूप में जाना जाता है और यहां से अनेक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाडियों ने भारत की ओर से खेलते हुए देश, मध्य प्रदेश व भोपाल का गौरव बढ़ाया है। भोपाल के जाने माने बेहतरीन व लोकप्रिय हाकी खिलाड़ी असलम शेर खान,इनाम उर रहमान, जलालउद्दीन, समीर दाद ने ओलंपिक एवं एशियाड से भारत का प्रतिनिधित्व किया है। 2024 पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम में मध्यप्रदेश की ओर से विवेक सागर ने भारत का प्रतिनिधित्व किया और उस टीम ने ओलंपिक फील्ड हॉकी में ब्रॉज मेडल हासिल किया।
मध्य प्रदेश टीम खिताब की प्रबल दावेदार, मोहसिन हसन होंगे टीम के कप्तान
टूर्नामेंट के लिए मध्य प्रदेश हॉकी टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम का कप्तान मोहसिन हसन को बनाया गया है। मध्य प्रदेश टीम यह प्रतियोगिता अब तक10 बार जीत चुकी है। पिछले साल चेन्नई में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश टीम ने सीनियर खिलाड़ी असद कमाल की कप्तानी में कांस्य पदक जीता था। भोपाल में 2 दिसंबर से होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए मध्य प्रदेश टीम पिछले कई दिनों से भोपाल में कड़ा अभ्यास कर रही है। मध्य प्रदेश टीम खिताब की प्रबल दावेदार है लेकिन उसे अन्य टीमों से बच के रहना होगा खासतौर से पंजाब और उड़ीसा की टीम से। मध्यप्रदेश टीम में जूनियर के अलावा कई सीनियर खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है।
मध्यप्रदेश डाक परिमंडल हॉकी टीम
मोहसीन हसन (कप्तान), टी.एच. कुरैशी, मुमताज उद्दीन, साहिल, असद कमाल, मोहम्मद जुबेर, मोहम्मद उमर, अंसार उद्दीन, आफ़ताब उद्दीन, शाहनवाज़ हुसैन, मोहम्मद साहिर, आफ़ताब खान, सादिक नूर, इज़हार कुरैशी, मोइन-उल-हक, सिराज उल हक़ ।