11.1 C
New Delhi
Thursday, December 5, 2024

दूसरे या तीसरे नंबर पर खेल सकते हैं पंत, LSG के कौन होंगे दो ओपनर, संजीव गोयनका ने बताए 3 विकल्प

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। लखनऊ ने पंत पर 27 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। अगले सीजन में ऋषभ पंत की बल्लेबाजी पोजीशन क्या होगी इसके बारे में टीम के मालिक संजीव गोयनका ने बताया साथ ही कुछ संभावित विकल्पों के भी नाम लिए। उन्होंने कहा कि पंत शायद लखनऊ के लिए ओपनिंग कर सकते हैं या फिर नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

दूसरे या तीसरे नंबर पर खेल सकते हैं पंत

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, संजीव गोयनका ने आकाश चोपड़ा के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि वो कुछ ही दिनों में लखनऊ टीम के नए कप्तान के नाम की घोषणा करेंगे। इस दौरान उन्होंने ऋषभ पंत की बल्लेबाजी पोजीशन पर भी अपनी बात सामने रखी। उन्होंने कहा कि अगले सीजन में लखनऊ के लिए मिचेल मार्श और ऋषभ पंत, एडन मार्करम और ऋषभ पंत या फिर एडेन मार्करम और मिचेल मार्श ओपनिंग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पंत में ओपनिंग करने की क्षमता है।

संजीव ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ऋषभ पंत हालांकि किस नंबर पर बैटिंग करेंगे इसके बारे में फैसला जहीर खान और जस्टिन लैंगर मिलकर लेंगे। उन्हें ये फैसला करना है कि पंत दूसरे नंबर पर आएंगे या फिर तीसरे नंबर पर बैटिंग करेंगे। ये कुछ ऐसे फैसले हैं जो साफ तौर पर मेरी क्षमता और योग्यता से परे है। वैसे संजीव की बातों से साफ है कि अगले सीजन में लखनऊ की तरफ से जो दो ओपनर होंगे वो ऋषभ पंत, मिचेल मार्श या फिर एडेन मार्करम में से ही कोई हो सकता है। उन्होंने आगे कहा कि हमने जोस बटलर को खरीदने का प्लान बनाया था और चाहते थे कि हम एक विस्फोट ओपनिंग पेयर के साथ मैदान पर उतरे जो पावरप्ले में 60-85 रन बना सकें, लेकिन हम बटलर को नहीं खरीद पाए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles