11.1 C
New Delhi
Thursday, December 5, 2024

Football: इटैलियन लीग में फिओरेंटीना के बोवे बेहोश होकर गिरे, आईसीयू में हैं दाखिल

इटली: इटैलियन लीग सीरी ए के महत्वपूर्ण मुकाबले में फिओरेंटीना के मिडफील्डर एडोआर्डो बोवे इंटर मिलान के खिलाफ मैच के बीच में मैदान पर बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें बेहोशी की हालत में नजदीकी कारेगी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। वह गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में दाखिल हैं। 22 वर्षीय बोवे के मैदान पर गिरते ही उन्हें दोनों टीमों के खिलाडि़यों ने घेर लिया और तत्काल मेडिकल सहायता मांगी। उन्हें प्राथमिक उपचार देते हुए स्ट्रेचर से मैदान के बाहर लाया गया और एंबुलेंस से अस्पताल में दाखिल कराया गया। यह घटना मैच के 16वें मिनट की है। इसके बाद मुकाबले को स्थगित कर दिया गया। अस्पताल के बाहर बोवे के समर्थक हाथ में, फ्लोरेंस आपके साथ है, कि तख्तियां लेकर एकत्र हो गए।

क्लब साथी, निदेशक अस्पताल पहुंचे

रिपोर्टों के मुताबिक ह्रदय और मस्तिष्क के किए गए पहले परीक्षणों में केंद्रीय तंत्रिका तंत्र और कार्डियो श्वसन तंत्र की तीव्र क्षति से इन्कार किया गया है। उनका कुछ घंटों के बाद फिर परीक्षण किया जाएगा। बताया यह भी जा रहा है कि बोवे को एंबुलेंस में ही होश आ गया था और वह खुद से सांस ले रहे थे। बोवे के माता-पिता और उनकी महिला मित्र, फिओरेंटीना के कोच राफेएल पालादिनो और टीम के अन्य साथी फुटबालर अस्पताल पहुंच गए थे। इस दौरान क्लब के निदेशक और शहर के मेयर भी साथ में थे। फिओरेंटीना के अध्यक्ष रोको कमीसो ने कहा, बोवे के समर्थन के लिए वह लगातार उनके परिवार के संपर्क में हैं।

अप्रैल में एनडिका मैदान पर बेहोश हुए थे

खेल के 16वें मिनट में वीडियो असिस्टेंट रेफरी (वार) की सहायता के दौरान बोवे अपने जूते की डोरियां बांधने के लिए झुके और बेहोश होकर गिर पड़े। मैच रोके जाने के समय स्कोर 0-0 था। 2018 में फिओरेंटीना के पूर्व कप्तान डेविड आस्तोरी यूडीन के खिलाफ मैच से पहले होटल के कमरे में मृत पाए गए थे। यह इस वर्ष सीरी ए में मैदान पर किसी फुटबालर के बेहोश होने की दूसरी घटना है। अप्रैल में रोमा के डिफेंडर इवान एनडिका यूडीनीज के खिलाफ मैदान पर गिर पड़े थे। बोवे रोमा की यूथ अकादमी के उत्पाद हैं। वह लोन पर फिओरेंटीना आए थे। रोमा में बोवे के साथ खेलने वाले स्टार स्ट्राइकर रोमेलू लुकाकू ने सोशल मीडिया पर लिखा, मैं आपसे प्यार करता हूं, छोटे भाई, हम सब आपके साथ हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles