11.1 C
New Delhi
Thursday, December 5, 2024

U19 Asia Cup 2024: भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने का बचा सिर्फ एक रास्ता

नई दिल्ली: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है और अभी तक किसी भी टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की नहीं की है। सेमीफाइनल में जाने के लिए सभी टीमें जोरआजमाइश कर रही हैं। हर ग्रुप से दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी और फाइनल मुकाबला 8 दिसंबर को दुबई में खेला जाएगा। भारतीय टीम अंडर-19 एशिया कप के लिए ग्रुप-ए का हिस्सा है और उसके सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें बरकरार हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में मिली हार

भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही थी। भारत को अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 43 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी थी। इससे टीम इंडिया का नेट रन रेट माइनस में हो गया। फिर जापान के खिलाफ भारत ने वापसी की और प्लेयर्स ने बेहतरीन खेल दिखाया। इसी कारण ने भारत ने जापान के खिलाफ मुकाबला 211 रनों से अपने नाम कर लिया। जीत से भारत का नेट रन रेट ऊपर बढ़ गया है। लेकिन उसके सेमीफाइनल में जाने को लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है।

UAE के खिलाफ जीत है जरूरी

भारत ने अभी तक टूर्नामेंट में कुल दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें से एक जीता है और एक हारा है। दो अंकों के साथ वह प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर मौजूद है। टीम का नेट रन रेट प्लस 1.680 है। अभी उसका एक मैच बचा हुआ है, जो उसे यूएई के खिलाफ 4 दिसंबर को खेलना है। अगर U19 एशिया कप के सेमीफाइनल में पहुंचने का ख्वाब भारत को पालना है, तो उसे ये मैच हार हाल में जीतना होगा, जिससे उसके तीन मैचों के बाद चार अंक हो जाएंगे। दूसरी तरफ अगर भारत जीत दर्ज कर लेता, तो यूएई के तीन मैचों के बाद 2 ही अंक होंगे और भारत प्वाइंट्स टेबल में उससे आगे होगा।

Points Table में पहले नंबर पर है पाकिस्तानी टीम

मौजूदा स्थिति में प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तानी टीम चार अंकों के साथ पहले नंबर पर है। उसने दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है। उसका नेट रन नेट प्लस 1.120 है। पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के पूरे चांस हैं। उसे सिर्फ एक मैच जापान के खिलाफ खेलना है और जो जीतना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं लग रहा है। बस टीम इंडिया पर है कि वह अपना मैच यूएई से जीत जाए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles