नई दिल्ली: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में ग्रुप बी के मुकाबले में शाहरुख खान की कप्तानी में तमिलनाडु को सौराष्ट्र ने 58 रन से हरा दिया जबकि ग्रुप सी के मैच में हरियाणा के कप्तान युवराज योगेंद्र सिंह की नाबाद पारी के दम पर इस टीम ने हिमाचल प्रदेश को 7 विकेट से हराने में सफलता हासिल की।
शाहरुख खान की टीम को मिली हार
सौराष्ट्र के खिलाफ तमिलनाडु की कप्तान की जिम्मेदारी शाहरुख खान को दी गई थी, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए। इस मैच में सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी की और फिर हार्विक देसाई के 55 रन, रुचित अहीर के 56 रन साथ ही सम्मार गज्जर के नाबाद 55 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 235 रन का बड़ा स्कोर बनाया। इसके जवाब में तमिलनाडु की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 177 रन बनाए और उसे 58 रन से मैच गंवाना पड़ा। तमिलनाडु के लिए भूपति कुमार ने 65 रन की बेहतरीन पारी खेली जबकि कप्तान शाहरुख खान खाता भी नहीं खोल पाए।
युवराज सिंह की पारी से जीता हरियाणा
ग्रुप सी के मुकाबले में हरियाणा का सामना हिमाचल प्रदेश के साथ हुआ जिसमें हरियाणा की टीम को 7 विकेट से जीत मिली। इस मुकाबले में हिमाचल प्रदेश ने मणि शर्मा 53 रन और ऋषि धवन 42 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 152 रन बनाए। इसके बाद हरियाणा ने अपने कप्तान युवराज सिंह की नाबाद 82 रन की पारी के दम पर 19.2 ओवर में 5 विकेट पर 154 रन बनाकर मैच जीत लिया। युवराज सिंह ने 3 छक्के और 7 चौकों की मदद से 56 गेंदोें पर ये पारी खेली। उन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच में हरियाणा के स्पिनर युजवेंद्र चहल को कोई सफलता नहीं मिली जबकि अंशुल कंबोज ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।