नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच जीतने के बाद अब भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में अपनी जीत के लय को बनाए रखने के इरादे से एडिलेड में उतरेगी। इस टेस्ट मैच से पहले भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली घुटने में संभावित चोट के लिए चिकित्सा सहायता लेते हुए नजर आए और इसकी वजह से क्रिकेट फैंस चिंता में आ गए। 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाले डे-नाइट टेस्ट से पहले अभ्यास सत्र के दौरान की एक वीडियो सामने आई है जिसमें टीम के मेडिकल स्टाफ कोहली के दाहिने घुटने पर पट्टी बांधते हुए नजर आ रहे हैं।
घुटने पर पट्टी बंधवाते नजर आए कोहली
इस वीडियो में कोहली ने पट्टी बंधवाया और फिर पांव को झटकते हुए आगे की तरफ बढ़ गए। वैसे कोहली जिस तरह से चल रहे थे उससे साफ लग रहा था कि उन्हें शायद कोई बड़ी परेशानी नहीं है। कोहली का फॉर्म भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है। उन्होंने पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में खराब प्रदर्शन किया था, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 143 गेंदों पर शतक लगाया और फॉर्म में वापसी की। उनकी इस पारी के दम पर भारत ने पहले टेस्ट मैच में कंगारू टीम को 294 रन के अंतर से हराया। वैसे कोहली की चोट कितनी गंभीर है इसके बारे में फिलहाल कुछ पता नहीं है, लेकिन फैंस यही चाहते होंगे कि वो पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर लौटें।
कोहली ने पर्थ टेस्ट में शतक लगाने के बाद एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे। ऑस्ट्रेलिया में 7 शतक के साथ कोहली अब वहां पर किसी भी बल्लेबाज के द्वारा शतक लगान के मामले में सिर्फ इंग्लैंड के जैक हॉब्स से ही पीछे हैं। वहीं दूसरी तरफ कोहली को जो थोड़ी-बहुत परेशानी हो, लेकिन टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सक्रिय रूप से अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया और जमकर प्रैक्टिस की। वैसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच का इंतजार सबको बेसब्री के साथ है।