नई दिल्ली: भारत के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का बल्ला अंडर19 एशिया कप में जमकर बोल रहा है। आईपीएल ऑक्शन में करोड़पति बनने वाले सूर्यवंशी ने शुक्रवार को अपने अर्धशतक के दम पर टीम इंडिया को सेमीफाइनल में जीत दिलाई। यह उनका बैक टू बैक दूसरा अर्धशतक है। श्रीलंका को हराकर भारत ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उन्होंने 46.2 ओवर में उन्होंने 173 रन बनाए और ऑलआउट हो गई। श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा रन लकविन अबेयसिंगे ने बनाए। उन्होंने 110 गेंदों में 69 रन बनाए। इस पारी में दो छक्के और तीन चौके लगाए। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज शारुजन शानमुगनथन ने 42 रन बनाए। इन दोनों के अलावा केवल केविजा गमागे और कप्तान विहास ही दहाई का आंकड़ा छू सके। भारत की ओर से चेतन शर्मा ने तीन, किरन चोरमोले और आयूष म्हात्रे ने दो-दो विकेट लिए। वहीं युद्धजीत गुहा औऱ हार्दिक राज ने 1-1 विकेट हासिल किया।
इसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी और 21.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। पहले विकेट के लिए आयूष म्हात्रे और वैभव ने 91 रन की साझेदारी की। आयूष विहास की गेंद पर कैच आउट हुए। वैभव ने फिर आंद्रे सिद्धार्थ के साथ साझेदारी की। वह 36 गेंदों में 67 रन बनाकर आउट । यह उनका इस टूर्नामेंट में बैक टू बैक दूसरा अर्धशतक था।