भोपाल: अखिल भारतीय एसबीआई सेवा टी-15 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 10 दिसंबर से किया जाएगा। उक्त प्रतियोगिता में एसबीआइ सर्किल की आठ टीमें शामिल होंगी। इसमें भोपाल की टीम भी मैदान में उतरेगी। शुक्रवार को भोजपुर क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में भारतीय स्टेट बैंक अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ के महासचिव दिनेश खसारिया ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि हमारा संगठन पिछले 21 वर्षाें से बैंक के 5000 सदस्यों के लिए लगातार काम कर रहा है। हम खेलों के माध्यम से स्लम एरिया में रहने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करना चाहते हैं, इसलिए टूर्नामेंट के दौरान बच्चों को मैदान का भी भ्रमण कराएंगे। उक्त प्रतियोगिता रातीबढ़ के एफसीसी मैदान में खेली जाएगी जो शहर का प्रतिष्ठित क्लब भी हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन 10 दिसंबर को सुबह दस बजे से किया जाएगा। इसका फाइनल 13 दिसंबर को शाम सात बजे होगा। इस आयोजन में भोपाल कोरफिट सहयोग कर रहा है। उक्त प्रतियोगिता में एसबीआइ के प्रसिद्ध क्रिकेटर खेलते नजर आएंगे। जो अपनी-अपनी सर्किल के लिए लगातार क्रिकेट खेलते आए हैं।