नई दिल्ली: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उनकी कप्तानी में सीरीज का पहला मैच खेल रही टीम इंडिया को एडिलेड टेस्ट में हार मिली। जबकि सीरीज के पहले मैच में जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की थी और तब भारत के हिस्से जीत आई थी। रोहित शर्मा जब भी सीरीज के बीच में कप्तानी संभालते हैं भारत के खाते में हार ही आती है। रोहित शर्मा अपने बेटे की पैदाइश के कारण भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना नहीं हुए थे। वह पर्थ टेस्ट नहीं खेले। भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट मैच में 295 रन से जीत हासिल की थी। इसके बाद सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। हालांकि दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा टीम में आए। ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त वापसी की और 10 विकेट से अपने नाम किया और सीरीज में 1-1 से बराबरी की।
मार्च में बीच सीरीज संभाली थी कप्तानी
पिछले साल मार्च के महीने में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी। सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा नहीं खेले थे और कप्तानी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को दी गई थी। पंड्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी। दूसरे मैच में रोहित शर्मा की वापसी हुई और उन्होंने बचे हुए दोनों मैच में टीम की कप्तानी की। भारत दूसरा वनडे 10 विकेट और आखिरी वनडे 21 रन से हारा। भारत सीरीज 1-2 से गंवा बैठा।
रोहित की कप्तानी में मैच हार गया था भारत
इसके बाद सितंबर 2023 में भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज के पहले दो मैचो में रोहित शर्मा की नहीं खेले थे। उनकी गैरमाजूदगी में केएल राहुल ने कप्तानी की थी। टीम इंडिया ने राहुल की कप्तानी में पहला मैच 5 विकेट से जीता था। वहीं बारिश के खलल के बावजूद दूसरा मैच 99 रनों से जीत हासिल की। इसके बाद सीरीज के आखिरी मैच में रोहित शर्मा की एंट्री हुई। टीम इंडिया को सीरीज के आखिरी मैच में 66 रनों से हारा था।