नई दिल्ली: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने हाल ही में महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब साउथ अफ्रीका को हराकर जीता था। तब टीम ने पहली बार ये आईसीसी ट्रॉफी जीती थी। उस समय न्यूजीलैंड के कोच बेन सॉयर थे। अब उन्हें न्यूजीलैंड महिला टीम का दोबारा कोच बनाया गया है और उनका कार्यकाल दो साल का होगा। वह दिसंबर 2026 तक पद पर बने रहेंगे। इस दौरान टीम को दो बड़े आईसीसी टूर्नामेंट्स में खेलना है। इनमें भारत में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप 2025 और इंग्लैंड में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप 2026 शामिल है।
साल 2022 में पहली बार बने थे कोच
बेन सॉयर को पहली बार जून 2022 में दो साल के अनुबंध पर कोच बनाया गया था। फिर उनका कार्यकाल बढ़ा दिया गया था। न्यूजीलैंड क्रिकेट की हाई परफॉर्मेंस प्रमुख लिज ग्रीन ने कहा कि हम अगले 2 सालों के लिए बेन के साथ जुड़ने से बहुत खुश हैं। उसने इस ग्रुप में बहुत अधिक विश्वास और भरोसा जगाया है और उसे अभी बनाए रखना मौजूदा टीम के लिए बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि बेन सॉयर ने न्यूजीलैंड महिला टीम को आगे बढ़ाने में मदद करने में एक बड़ी भूमिका निभाई। हमारे कई युवा खिलाड़ी, जिन्होंने दो साल पहले बेन के पहले दौरे पर इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था, फलने-फूलने लगे हैं, जैसा कि हमने हाल के टी20 विश्व कप में देखा।
न्यूजीलैंड की कप्तान ने कही बड़ी बात
न्यूजीलैंड टीम की कप्तान सोफी डिवाइन ने कहा कि मैं बेन सॉयर के दोबारा हमारे साथ जुड़ने से उत्साहित हूं। उन्होंने न्यूजीलैंड में महिला क्रिकेट के लिए जो काम किया है वह बहुत बड़ा है। टीम अभी बहुत अच्छी स्थिति में है इसलिए मुझे लगता है कि उसे अगले दो वर्षों के लिए टीम में रखना और उसमें निरंतरता बनाए रखना हमारे लिए बड़ी बात होगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी है वनडे सीरीज
बेन सॉयर के पास कोचिंग का लंबा अनुभव है, जो कीवी टीम के काम आ सकता है। वह साल 2015 से 2021 तक सिडनी सिक्सर्स के लिए कोचिंग कर चुके हैं। बर्मिंघम फोनिक्स के साथ भी वह जुड़े रहे हैं। न्यूजीलैंड महिला टीम को 19 दिसंबर से ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए स्क्वाड का ऐलान कुछ ही दिनों में हो जाएगा।