नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। रविवार को दूसरे टेस्ट के चौथे दिन श्रीलंका को जीत के लिए 348 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में स्टंप तक मेहमान टीम ने पांच विकेट पर 205 रन बना लिये।
तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने सलामी बल्लेबाज दिमुथ करूणारत्ने को आउट कर शुरूआत की जिसके बाद डेन पैटरसन और स्पिनर केशव महाराज ने दो दो विकेट झटके। कप्तान धनंजय डि सिल्वा और कुसल मेंडिस ने स्टंप तक नाबाद 83 रन की साझेदारी बनाकर श्रीलंका का स्कोर पांच विकेट पर 122 रन से पांच विकेट पर 205 रन तक पहुंचा दिया। दोनों ही टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने की दावेदार। इस मैच के परिणाम का असर सिर्फ इन दोनों टीमों पर ही नहीं बल्कि अंकतालिका में टॉप चार टीमों पर भी होगा।
मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया 60.71 पॉइंट्स पर्सेंटेज सिस्टम के साथ टॉप स्थान पर है। वहीं साउथ अफ्रीका 59.260 के साथ दूसरे स्थान पर है। भारतीय टीम एडिलेड की हार के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गई है और श्रीलंका चौथे स्थान पर है। इस समय यही चार टीमें फाइनल के लिए क्वालिफाई करने की रेस में सबसे आगे है।
भारत के लिए बेहतर यह है कि श्रीलंका यह मैच जीते। श्रीलंका की जीत का मतलब है कि वह 54.54 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आ जाएगी। वहीं भारतीय टीम बेहतर स्कोर के कारण दूसरे स्थान पर होगी। साउथ अफ्रीका हार के कारण चौथे स्थान पर खिसक जाएगी। इसके बाद भारत को कोशिश करनी होगी कि वहसीरीज में कम से कम एक मैच जीते। वह अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 3-2 से हारता है तब भी फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगा।
साउथ अफ्रीका की टीम अगर श्रीलंका को मात देती है तो भारतीय टीम के स्थान पर कोई असर नहीं होगा। वह तीसरे ही स्थान पर कायम रहेगा। हालांकि साउथ अफ्रीका की जीत के साथ उसके 63.33 अंक हो जाएंगे और वह टॉप स्थान पर पहुंच जाएगा। ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर खिसक जाएगा। भारत और श्रीलंका अपने-अपने स्थान पर ही रहेंगे।