नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पूर्व सचिव जय शाह अब आईसीसी अध्यक्ष बन चुके हैं और उन्होंने ये जिम्मेदारी एक दिसंबर को संभाल ली थी। इसके बाद बोर्ड का सचिव पद खाली था, लेकिन बोर्ड के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने अपने विशेष अधिकार का इस्तेमाल करते हुए संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया को अंतरिम सचिव बनाया है। जब तक कोई नया सचिव नहीं बन जाता तब तक सैकिया इस पर रहेंगे और सारा कामकाज संभालेंगे।
देवजीत सैकिया बने बीसीसीआई के अंतरिम सचिव
बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने संविधान में दी गई अपनी विशेष शक्तियों का इस्तेमाल किया और ये फैसला लिया। बीसीसीआई संविधान के अनुच्छेद 7.2 (डी) में कहा गया है कि किसी पद के रिक्त होने या किसी अधिकारी के अस्वस्थ होने की स्थिति में अध्यक्ष किसी अन्य व्यक्ति को उस पद पर नियुक्त कर सकते हैं जब तक की खाली हुआ पद भर नहीं जाता या फिर जो अधिकारी अस्वस्थ है वो पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाता।
हालांकि अब तक ये साफ नहीं है कि सैकिया को सितंबर तक के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है, जब बीसीसीआई के चुनाव होने वाले हैं या फिर तब तक जब तक की नया सचिव नहीं चुन लिया जाता। इसके अलावा बिन्नी के द्वारा सैकिया को सचिव का पद सौंपने संबंधी अधाकारिक मेल भी किसी राज्य संघ को नहीं भेजा गया है। सिर्फ सैकिया को अंतरिम आधार पर सचिव के रूप में कार्य करने के लिए सूचित किया गया है जिसके पास साइन करने का अधिकार है।
बीसीसीआई अंतरिम सचिव की नियुक्ति की आवश्यकता इसलिए पड़ी क्योंकि सचिव जय शाह ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला। आईसीसी अध्यक्ष बनने के बाद वो किसी अन्य सदस्य बोर्ड से जुड़े नहीं रह सकते हैं। सैकिया को इस पद पर लाया जा सकता है इसके संकेत हाल ही में तब देखने को मिला था जब उन्होंने आईसीसी में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने 5 दिसंबर को दुबई में ICC की बैठक में भाग लिया था जब शाह ने कार्यभार संभाला था।