इंदौर: इंदौर नगर निगम और मप्र ओलंपिक संघ के तहत इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन द्वारा आयोजित महापौर ट्राफी इंदौर विद्यालयीन खुली बैडमिंटन स्पर्धा के सफल खिलाड़ियों कि पुरस्कार वितरण अभय प्रशाल के लाभ मंडपम सभागृह में हुआ, मप्र ओलंपिक संघ अध्यक्ष, विधायक रमेश मेंदोला और इंदौर नगर निगम महापौर पुण्यमित्र भार्गव ने खचाखच भरे सभागार में पुरस्कार वितरण किया, इंदौर नगर निगम एम आई सी सदस्य, खेल प्रभारी नंदकिशोर पहाड़िया, मप्र ओलंपिक संघ उपाध्यक्ष द्वय ओम सोनी और अनिल धूपर,एम आईसी सदस्य राजेन्द्र राठौर,अभिषेक शर्मा,मनीष शर्मा भरत सिंह रघुवंशी, अश्विन शुक्ल,जीतु यादव आदि मौजूद थे, सफल बैडमिंटन खिलाड़ियों के साथ बैडमिंटन स्पर्धा आयोजक इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन सचिव आर पी वी सिंह नैयर और सह सचिव धर्मेश यशलहा भी मौजूद थे
सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी ट्राफी जय सोनी को दी गई, पदक के साथ ही नकद पुरस्कार राशि भी दी गई, मप्र में पहली बार किसी नगर निगम ने इस तरह का विद्यालयीन खेलकुंभ का आयोजन किया जिसमें प्रविष्टि शुल्क भी नहीं लिया गया, बैडमिंटन में सवा तीन सौ से अधिक प्रविष्टियां आई, राष्ट्रीय बैडमिंटन रेफरी धर्मेश यशलहा स्पर्धा के मुख्य निर्णायक थे, पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन निलेश वेद ने किया, नंदकिशोर पहाड़िया ने स्वागत उदबोधन दिया, ओम सोनी ने आयोजन संबंधित जानकारी दी, दोनों ने बताया कि 17 लाग रुपए इनामी राशि 25 खेलों के सफल खिलाड़ियों को दी जा रही हहैं, इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन सचिव आर पी सिंह नैयर और सह सचिव धर्मेश यशलहा ने इंदौर नगर निगम के इस आयोजन की सराहना की