नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज गंवा चुकी न्यूजीलैंड की टीम तीसरे टेस्ट में मजबूत स्थिति में है। न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 453 रन पर आउट हुई। इंग्लैंड को 658 रन का टारगेट मिला। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 6 ओवर में 2 विकेट पर 18 रन बना लिए थे। उसे जीत के लिए 640 रन और चाहिए। इंग्लैंड की हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी टिम साउदी को जीत से विदाई मिलेगी। हालांकि, साउदी अपने आखिरी टेस्ट को यादगार बनाने से चूक गए। बल्लेबाजी में 2 और गेंदबाजी में 1 रिकॉर्ड वह अपने नाम कर सकते थे। पहली पारी में 3 छक्के लगाकर उन्होंने टेस्ट में छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल बराबरी कर ली थी।
छक्कों के शतक से चूके टिम साउदी
टिम साउदी ने पहली पारी में 10 गेंद पर 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 23 रन की पारी खेली थी। इस दौरान वह टेस्ट क्रिकेट में छक्का लगाने के मामले में साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी जैक कैलिस से आगे निकल गए। क्रिस गेल की बराबरी कर ली। दूसरी पारी में वह 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके साथ ही वह 100 छक्कों के रिकॉर्ड से चूक गए। टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट के 100, ब्रेंडन मैकुलम के 107 और बेन स्टोक्स के नाम 133 छक्कों का रिकॉर्ड है।
400 विकेट नहीं कर पाएंगे पूरा
टिम साउदी पहली पारी में एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। दूसरी पारी में उन्होंने 1 विकेट लिया है। उनके 390 विकेट हो गए हैं। पहली पारी में उन्होंने 3-4 विकेट लिए होते तो उनके पास 400 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे गेंदबाज बन जाते। रिचर्ड हेडली ने न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 431 विकेट लिए हैं।
केन विलियमसन ने 33वां शतक ठोका
केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में शतक ठोका। यह उनका टेस्ट करियर का 33वां शतक था। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने के मामले में स्टीव स्मिथ और एलेस्टर कुक की बराबरी की। इसके अलावा 2024 में रन बानने के मामले में शुभमन गिल को पीछे छोड़ दिया।