नई दिल्ली: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के चौथे दिन मंगलवार (17 दिसंबर) को ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा। गाबा टेस्ट के लिए जोश हेजलवुड को प्लेइंग 11 में शामिल करने का फैसला पैट कमिंस को उल्टा पड़ गया है। दिग्गज पेसर को चोट के कारण भारत के खिलाफ गाबा टेस्ट के चौथे दिन 1 ओवर बाद ही मैदान से बाहर जाना पड़ा। उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल जाना पड़ा। पिछले महीने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पहले मैच में साइड स्ट्रेन से पीड़ित जोश हेजलवुड के तीसरे टेस्ट के चौथे दिन पहले ड्रिंक्स ब्रेक के बाद मैदान छोड़ना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रवक्ता ने कहा कि वह पिंडली की चोट से पीड़ित हैं। चोट की गंभीरता का पता मेडिकल स्कैन के बाद ही पता चलेगा। इससे इस पारी में उनका दोबारा गेंदबाजी कर पाना संदिग्ध हो गया है।
गेंदबाजी के दौरान तकलीफ में दिखे हेजलवुड
हेजलवुड ने खेल से पहले मेडिकल स्टाफ और कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड के साथ चर्चा की थी, लेकिन मंगलवार (17 दिसंबर) की सुबह जब वह गेंद फेंकने आए तो तकलीफ में दिखे। उनकी पहली गेंद असामान्य रूप से छोटी, वाइड और केवल 128 किमी प्रति घंटे की थी। 33 वर्षीय हेजलवुड ने ओवर पूरा किया, लेकिन उसके बाद ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान कप्तान कमिंस, उनके डिप्टी स्टीव स्मिथ और फिजियोथेरेपिस्ट निक जोन्स के साथ चर्चा की।
हेजलवुड नहीं खेले थे एडिलेड टेस्ट
हेजलवुड साइड इंजरी के कारण एडिलेड टेस्ट से बाहर हो गए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने जोर देकर कहा कि वे ब्रिस्बेन में खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं। बारिश से प्रभावित तीसरे दिन जब उन्होंने पांच ओवर फेंके, तो किसी भी तरह की परेशानी के कोई संकेत नहीं मिले, जिसमें उन्होंने विराट कोहली का बेशकीमती विकेट लिया।
मोहम्मद सिराज भी अनफिट
इससे पहले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज तकलीफ में दिखे थे। गेंदबाजी करते हुए बीच ओवर में ही उन्होंने मैदान भी छोड़ दिया था। हालांकि, वह फिर मैदान पर आए और अनफिट होने के बाद भी गेंदबाजी की। जसप्रीत बुमराह ने सिराज की चोट को लेकर सोमवार (16 दिसंबर) को बयान भी दिया।