25.2 C
New Delhi
Thursday, March 6, 2025

बुमराह-आकाश ने किया कमाल, टल गया फॉलोऑन, भारत का स्कोर है 252/9

नई दिल्ली
ब्रिसबेन के गाबा में इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच का आज यानी मंगलवार 17 दिसंबर को चौथा दिन था। बारिश और खराब रोशनी के कारण आज भी खेल में कई बार बाधा आई, लेकिन भारतीय टीम के नजरिए से अच्छी बात ये रही कि रोहित एंड कंपनी ने फॉलोऑन का खतरा टाल दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकों की बदौलत 445 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 252 रन 9 विकेट खोकर बना लिए हैं। भारत अभी भी मैच में 193 रन पीछे है, लेकिन मैच को ड्रॉ कराने में अब आसानी होगी। जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने आखिरी विकेट के लिए 33 रन जोड़े और फॉलोऑन का खतरा टाला। इसके बाद आकाश दीप ने दनदनाता छक्का भी पैट कमिंस को जड़ा। जसप्रीत बुमराह 10 और आकाश दीप 27 रन बनाकर नाबाद हैं। केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने दमदार अर्धशतकों के दम पर इस मैच में भारत फॉलोऑन बचाने में सफल रहा।

चौथे दिन का खेल समाप्त
इंडिया ने फॉलोऑन टाल दिया। हालांकि, इसके बाद काले बादल मैदान पर छा गए और ऐसे में खराब रोशनी के कारण मैच को रोकना पड़ा और चौथे दिन के खेल समाप्ति की घोषणा हो गई। भारत का स्कोर 252/9 है।

रोमांचक दौर में मैच
भारत को 5 रन अभी भी फॉलोऑन टालने के लिए चाहिए। आखिरी जोड़ी क्रीज पर है।

क्या टल पाएगा फॉलोऑन?
फॉलोऑन टालने के करीब भारत पहुंच चुका है, लेकिन अभी भी 14 रन पीछे है। स्कोर भारत का 230 के पार पहुंच गया है।

जडेजा भी हुए आउट
रविंद्र जडेजा 77 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। अब भारत को फॉलोऑन लेना ही पड़ेगा। भारत की आखिरी जोड़ी मैदान पर है।

सिराज बने स्टार्क का शिकार
मोहम्मद सिराज को मिचेल स्टार्क ने आउट किया। वे एक रन बना सके। अभी भी भारत को 40 रनों से ज्यादा की दरकार फॉलोऑन के लिए है।

तीसरे सेशन का खेल शुरू
बारिश के बाद टी ब्रेक लिया गया और इस दौरान बारिश भी रुक गई। ऐसे में तीसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles