नई दिल्ली: भारतीय टीम की उप्कप्तान स्मृति मंधाना के लिए साल 2024 बहुत खास रहा। उनके बल्ले से जमकर रन निकले और इस खिलाड़ी ने कई रिकॉर्ड तोड़े। स्मृति को इसका फायदा भी हुआ है। आईसीसी रैंकिंग में उन्हें बड़ा फायदा मिला है। मंधाना वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट की रैंकिंग में टॉप तीन में शामिल हैं। भारतीय उप कप्तान स्मृति मंधाना को ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला। मंधाना महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में तीन स्थान के फायदे से दूसरे जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गईं।