14.1 C
New Delhi
Wednesday, December 18, 2024

IND vs AUS: बुधवार को कैसा रहेगा ब्रिस्बेन का मौसम, क्या गाबा में आखिरी दिन भी होगी बारिश

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट अब रोचक दौर में पहुंच चुका है। भारतीय टीम इस मैच को जीत पाएगी, इसकी संभावना तो काफी कम है, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के लिए भी जीत मुश्किल होती हुई दिख रही है। इस बीच सभी की नजर इस बात पर है कि गाबा में आखिरी दिन यानी बुधवार को मौसम का हाल क्या रहेगा। क्योंकि दोनों के प्रदर्शन से ज्यादा मौसम पर मैच का रिजल्ट ज्यादा निर्भर करेगा।

बुधवार को कैसा रहेगा ब्रिस्बेन का मौसम

ब्रिस्बेन में बुधवार को बारिश तो हो सकती है, जैसी कि मंगलवार को हुई, लेकिन इतनी नहीं होगी​ कि पूरा मैच ही धुल जाए। अगर बात सुबह दस बजे की करें तो उस वक्त 31 फीसदी बारिश की संभावना है। ये वही वक्त होगा जब ब्रिस्बेन के गाबा में मैच शुरू हो चुका होगा। इसके करीब एक घंटे बाद यानी 11 और 12 बजे बारिश की संभावना कम हो जाएगी। 11 बजे 30 और 12 बजे 29 फीसदी बारिश की संभावना है। एक बजे के करीब 28 प्रतिशत बारिश की संभावना है। हालांकि एक बजे के बाद बारिश की कोई भी संभावना नहीं है।

बीच बीच में हो सकती है बारिश, लेकिन खेला जाएगा मुकाबला

इसका मतलब ये माना जाना चाहिए कि आखिरी मैच होगा, हो सकता है कि बीच बीच में बारिश थोड़ी बहुत रुकावट डाले, लेकिन ऐसा नहीं होगा कि मैच बिल्कुल हो ही ना पाए। मैच में वैसे तो ड्रॉ होने की संभावना नजर आती है, लेकिन क्रिकेट के खेल में कभी भी कुछ भी हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बनाए गए 445 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम ने अपना फालोआन तो बचा लिया है, लेकिन मैच यहां से जीत पाएगी, इसकी संभावना नगण्य है। अब देखना ये होगा कि भारत की आखिरी जोड़ी यानी आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह कब तक बल्लेबाजी करते हैं, इसके बाद जब ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरेगी तो कितने रन की लीड लेने में कामयाब होती है।

ऑस्ट्रेलिया की पकड़ से ढीला हुआ मैच

ऑस्ट्रेलिया की पकड़ में काफी हद तक ये मैच आ चुका था, लेकिन अब उसकी पकड़ ढीली होती दिख रही है। अब ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली कोशिश तो यही होगी कि भारत का आखिरी विकेट जल्द से जल्द गिराया जाए और इसके बाद बल्लेबाजी की जाए। ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर कितने और रन जोड़कर भारत के सामने लक्ष्य रखती है, इसके बाद जब टारगेट मिलेगा तो भारतीय टीम किस रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी, ये भी देखना काफी दिलचस्प होगा। मैच का रिजल्ट निकले या ना निकले, लेकिन इतना पक्का है कि मैच आखिरी दिन भी काफी रोचक होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles