भोपाल: कैलाश सारंग स्मृति आठवीं मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता इंटरक्लब ग्रुप मे गौतम रघुवंशी के दोहरे प्रदर्शन से एनसीसीसी ने अंकुर क्रिकेट अकादमी को 59 रन से हराकर फ़ाइनल मे प्रवेश किया।
स्थानीय ओल्ड केम्पीयन खेल मैदान पर स्पोर्ट्स क्लब ऑफ़ भोपाल और विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी के सयुंक्त तत्वाधान में इंटरक्लब ग्रुप मे आज खेले गए पहले सेमीफाइनल मे एनसीसीसी रेड ने अंकुर क्रिकेट अकादमी को 59 रन से से हराकर फ़ाइनल मे प्रवेश कर लिया। अंकुर क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले गेन्दबाज़ी करने का फैसला किया। एनसीसीसी रेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर मे 4 विकेट खोकर 215 रन बनाए। एनसीसीसी रेड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए गौतम रघुवंशी ने 42 बॉल पर नाबाद 92 रन, अभिराज खरे ने 45 बॉल पर 59 रन, अथर्व महाजन ने 12 बॉल पर नाबाद 35 रन बनाए जबकि मीत त्रिपाठी ने 15 रन का योगदान दिया। अंकुर क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेन्दबाज़ी करते हुए कनिष्क दुबे ने 13 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि भाग्य स्वामी को 1 विकेट मिला।
जवाबी पारी खेलने उतरी अंकुर क्रिकेट अकादमी की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 156 रन ही बना पाई। इस तरह इस तरह एनसीसीसी रेड ने यह मैच 59 रन से जीत लिया। अंकुर क्रिकेट अकादमी की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कनिष्क दुबे ने 52 रन बनाए जबकि वैभव बाथम ने 22 रन की पारी खेली। प्रद्युम्न ने 17 रन और तन्मय ने 15 रन की पारी खेली। एनसीसीसी रेड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अनुभव अग्रवाल ने 29 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि गौतम रघुवंशी ने 27 रन देकर 2 विकेट लिए। प्रियांशु, आकाश सिंह और अभिराज खरे को 1-1 विकेट मिला। गौतम रघुवंशी को आरएनटीयू मैन ऑफ द मैच चुना गया । उन्हें मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी के वरिष्ठ क्रिकेट कोच सुरेश खड़से और प्रदीप दुबे ने पुरस्कृत किया।
आज के मैच
1) कॉर्पोरेट ग्रुप पहला सेमीफाइनल : जनचर्चा विरुद्ध हमीदिया स्पोर्ट्स
2) इंटरक्लब ग्रुप दूसरा सेमीफाइनल : मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी विरुद्ध फेथ क्रिकेट क्लब ।