18.1 C
New Delhi
Wednesday, December 18, 2024

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल की टीम में क्यों नहीं चुने गए संजू सैमसन, केसीए ने क्या कहा?

नई दिल्ली: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में केरल की अगुआई करने के दो सप्ताह बाद भारतीय विकेटकीपर संजू सैमसन को टीम के तैयारी शिविर में शामिल न होने के कारण विजय हजारे ट्रॉफी टीम में नहीं चुने गए। सैमसन की कप्तानी में सैयद मुश्ताक अली मैचों में ग्रुप ई के लीग चरण में केरल तीसरे स्थान पर रही। केरल इस ग्रुप से चैंपियन मुंबई और आंध्र के पीछे रहने के कारण नाकआउट स्टेज से चूक गई। हालांकि, पिछले सप्ताह 30 सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों में नामित होने के तीन दिन बाद केरल के शिविर में रिपोर्ट न करने के कारण सैमसन को 50 ओवर के टूर्नामेंट के लिए नहीं चुना गया। केरल ने वायनाड के कृष्णगिरी स्टेडियम में दो अभ्यास मैच खेले। इसके बाद मंगलवार (17 दिसंबर) को 19 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई।

केसीए ने क्या कहा?

केसीए सचिव विनोद एस कुमार ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “संजू ने ईमेल भेजकर बताया था कि वह कैंप के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। टीम ने वायनाड में उनके बिना ही एक छोटा कैंप आयोजित किया। स्वाभाविक रूप से हमने केवल उन लोगों पर विचार किया, जो चयन के लिए सत्रों का हिस्सा थे। इस मामले पर उनके साथ आगे कोई चर्चा नहीं हुई है।”

सचिन बेबी भी नहीं चुने गए

सैमसन के अलावा अनुभवी बल्लेबाज सचिन बेबी को भी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान चोट लगने के कारण नहीं चुना गया। कुमार ने कहा, “सचिन की रिकवरी अवधि 21 दिसंबर तक है, जिसके बाद हम उनके टीम में शामिल होने पर फैसला करेंगे।” उनकी अनुपस्थिति में, बल्लेबाज सलमान निजर टी20 और रणजी ट्रॉफी में प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद केरल की टीम की अगुआई करेंगे।

50 ओवर के क्रिकेट में संजू सैमसन का करियर

सैमसन ने साउथ अफ्रीका में शानदार टी20 सीरीज के बाद सैयद मुश्ताक अली टी20 में प्रवेश किया था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में दो शतक जड़े थे। केरल के छह लीग मैचों में से पांच में खेलते हुए सैमसन ने एक अर्धशतक के साथ 136 रन बनाए। सैमसन ने आखिरी 50 ओवर का मैच भी दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान भारतीय टीम के लिए खेला था। सैमसन ने सीरीज के निर्णायक मैच में नाबाद 108 रन की पहली शतकीय पारी खेली थी। इससे भारत को 78 रन से जीत मिली थी। सैमसन लिस्ट ए क्रिकेट में केरल के तीसरे सबसे ज्यादा (1,895) रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में करियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 212 रन की पारी खेली थी।

केरल की टीम

सलमान निजर (कप्तान), रोहन एस कुन्नुम्मल, शॉन रोजर, मोहम्मद अजहरुद्दीन एम (विकेटकीपर), आनंद कृष्णन, कृष्णा प्रसाद, अहमद इमरान, जलज सक्सेना, आदित्य सरवटे, सिजोमन जोसेफ, बासिल थम्पी, बासिल एन पी, निधिश एमडी, ईडन एप्पल टॉम, शराफुद्दीन एनएम, अखिल स्कारिया, विश्वेश्वर सुरेश, वैशाख चंद्रन, अजनास एम (विकेटकीपर)।

पृथ्वी शॉ का नहीं हुई चयन

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम मे पृथ्वी शॉ का चयन नहीं हुआ। इसे लेकर उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट पर किया। अजिंक्य रहाणे को आराम दिया गया है। श्रेयस अय्यर कप्तानी करते दिखेंगे। उनकी कप्तानी में मुंबई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles