18.1 C
New Delhi
Wednesday, December 18, 2024

रोहित ने शमी की वापसी पर दिया बयान, नहीं लेना चाहते जोखिम

नई दिल्ली: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ करा लिया। इस मैच के दौरान लगातार सवाल उठे कि जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी में किसी ओर से मदद नहीं मिल रही है। ऐसे में मोहम्मद शमी की वापसी की मांग की जाने लगी। हालांकि टेस्ट के बाद रोहित शर्मा ने शमी की वापसी को लेकर कहा कि वह कोई जल्दबाजी नहीं चाहते।

एनसीए ने नहीं दिया कोई अपडेट

रोहित शर्मा ने कहा कि वह शमी का टीम में स्वागत करने को तैयार है लेकिन इसके लिए जरूरी है कि एनसीए उन्हें इस बारे में साफ तौर पर बताए। भारतीय कप्तान के मुताबिक शमी घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन अब भी उन्हें कुछ तकलीफें है।

रोहित ने शमी की वापसी पर दिया बयान

गाबा टेस्ट की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शमी ने कहा, “मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि एनसीए से कोई उसके बारे में बात करे। वह हमारी राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी है जहां वह रिहैब कर रहा है। उन लोगों को आगे आकर हमें कुछ अपडेट देने की जरूरत है। लेकिन देखिए, मैं समझता हूं कि वह काफी खेल रहा है घरेलू क्रिकेट में, लेकिन उसके घुटने के बारे में भी कुछ शिकायतें हैं। हम नहीं चाहते हैं कि वह यहां आए और उन्हें कोई परेशानी हो।’

रोहित शर्मा नहीं लेना चाहते जोखिम

रोहित ने बात जारी रखते हुए कहा, ‘जब तक हम सौ प्रतिशत नहीं, 200 प्रतिशत आश्वस्त न हों तब तक हम किसी भी तरह से यह मौका नहीं लेना चाहेंगे। हम कोई जोखिम नहीं लेने जा रहे हैं। लेकिन हां, जैसा कि मैंने पिछली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, दरवाज़ा खुला है। अगर एनसीए में उन लोगों को लगता है कि उसका जाना और ठीक होना और खेलना ठीक है, तो मुझे उसे टीम में शामिल करने में खुशी होगी।” मोहम्मद शमी को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बंगाल की टीम में शामिल किया गया है।वह कप्तान सुदीप कुमार घरामी की कप्तानी में बंगाल के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। इससे पहले शमी सैयाद मुश्ताक अली ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में भी नजर आए थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles