13.1 C
New Delhi
Thursday, December 19, 2024

IND vs AUS:विराट कोहली रिपोर्टर पर भड़के, चैनल का दावा कोहली को हुई गलतफहमी

नई दिल्ली: भारतीय टीम ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ कराने के बाद गुरुवार को मेलबर्न पहुंच गई। टीम के खिलाड़ी एयरपोर्ट पर नजर आए। इस दौरान भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली एयरपोर्ट पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर भड़क गए। वह उनसे बहस करते हुए दिखाई दिए। कोहली के इस कदम के पीछे की वजह उनका परिवार है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली को एयरपोर्ट पर एक टीवी रिपोर्टर पर भड़क गए। कोहली को लगा कि कैमरा उनके बच्चों की तरफ है। यह बात कोहली को पसंद नहीं है। वह अपनी बच्चों की प्राइवेसी में जरा भी चूक बर्दाश्त नहीं करते हैं। यही कारण है कि उन्होंने एयरपोर्ट पर रिपोर्टर से इसे लेकर सख्ती से सवाल किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चैनल का दावा कोहली को हुई गलतफहमी, ‘कोहली कैमरा देखकर गुस्सा हो गए, हालांकि यह केवल एक गलतफहमी थी। उन्हें लगा कि उनके बच्चों को रिकॉर्ड किया है। कोहली ने साफतौर पर रिपोर्टर से कहा कि वह अपने बच्चों के लिए प्राइवेसी चाहते हैं। कोई भी उनसे पूछे बिना बच्चों को फिल्म नहीं कर सकता।’ कोहली अपने बच्चों को मीडिया से दूर रखना पसंद करते हैं। उन्होंने बच्चों के पैदा होने पर भी भारतीय मीडिया से अनुरोध किया था बच्चों की तस्वीरें न ले। उन्होंने खुद भी कभी अपने बच्चों को चेहरा सोशल मीडिया पर रिवील नहीं किया है।

ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5 मैचों की सीरीज के 3 मैच खेले जा चुके हैं। इंडिया ने पर्थ में पहला मुकाबला 295 रनों से जीता था, जबकि एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में मेजबान टीम को 10 विकेट की जीत मिली थी। कोहली पहले तीनों मैचों में खेले हैं। उन्होंने तीन मैचों में 31.50 के औसत से 26 रन बनाए हैं। कोहली एक शतकीय पारी भी खेल चुके हैं। इसके बावजूद उनके फॉर्म को लेकर सवाल किए जा रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles