16.1 C
New Delhi
Saturday, February 1, 2025

IND vs AUS: कौन हैं सैम कोनस्टास जो भारत के खिलाफ करेंगे ओपन

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी बचे 2 मैचों के लिए अपनी टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया जिसमें 19 साल के युवा बल्लेबाज सैम कोनस्टास को शामिल किया गया। माना जा रहा है कि सैम भारत के खिलाफ बाकी के बचे दो मैचों में टीम के लिए उस्मान ख्वाजा के साथ ओपन कर सकते हैं। इससे पहले मैकस्विनि को तीन मैचों में आजमाया गया था, लेकिन वो उम्मीद के मुताबिक नतीजा नहीं दे पाए थे।

सैम के लिए अग्निपरीक्षा

सैम न्यू साउथ वेल्स के क्रिकेटर हैं और भारत के खिलाफ अगले दो टेस्ट मैच में खेलना उनके लिए किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं होगा। वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भरोसा है कि सैम दवाब में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अब टेस्ट प्रारूप के लिए ओपनर की तलाश में है और सैम को मौका देना इस योजना का ही हिस्सा है। सैम का क्रिकेट के सभी प्रारूपों में अब तक का रिकॉर्ड प्रभावशाली रहा है। दिसंबर 2024 में उन्होंने बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के लिए डेब्यू किया था और डेविड वॉर्नर के साथ ओपन करते हुए 26 गेंदों पर 57 रन की तूफानी पारी खेली थी जो सिडनी थंडर के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक था।

सिडनी थंडर के लिए लगाया था सबसे तेज अर्धशतक

सैम कोंस्टास को शामिल करके ऑस्ट्रेलिया शीर्ष क्रम में आक्रामक इरादे को शामिल करना चाहता है। कोंस्टास सभी प्रारूपों में प्रभावशाली रिकॉर्ड के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में प्रवेश करता है। दिसंबर 2024 में, कोंस्टास ने बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के लिए पदार्पण किया। डेविड वार्नर के साथ ओपनिंग करते हुए, उन्होंने 26 गेंदों पर 57 रनों की तूफानी पारी खेली, जो सिडनी थंडर के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक था। उनकी पारी में आठ चौके और दो छक्के शामिल थे, जिन्होंने एडिलेड स्ट्राइकर्स पर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

अभ्यास मैच में भारत के खिलाफ खेली थी 107 रन की पारी

सैम ने मनुका ओवल में भारत के खिलाफ गुलाबी गेंद से खेले गए अभ्यास मैच में प्रधानमंत्री एकादश के लिए भी खेला था। उन्होंने मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा की मौजूदगी वाले भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ 97 गेंदों पर 14 चौकों और एक छक्के की मदद से 107 रनों की शानदार पारी खेली। उनके इस प्रदर्शन के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के फ्यूचर क्रिकेटर के रूप में देखा जा रहा है। वहीं इससे पहले सैम ने अक्टूबर-नवंबर 2024 में में इंडिया ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए के लिए भी खेला था। इंडिया ए के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मै चमें उन्होंने दूसरी पारी में अपनी टीम के लिए नाबाद 73 रन की पारी खेली और जिससे उनकी टीम को जीत हासिल करने में काफी मदद मिली थी।

इस समर में बना चुके हैं सभी प्रारूपों में 736 रन

इस समर में क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 736 रन बनाने वाले सैम के लिए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किए जाने की वकालत की थी और उन्हें निडर व अडिग बल्लेबाज करार दिया था। सैम ने 11 फर्स्ट क्लास मैचों में अब तक 42.23 की औसत के साथ 718 रन बना चुके हैं। अगर उन्हें मेलबर्न में डेब्यू करने का मौका मिलता है तो वो ऑस्ट्रेलिया के पिछले 40 साल के टेस्ट इतिहास में पैट कमिंग और एस्टन एगर के बाद टीन एज में टेस्ट मे डेब्यू करने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे।

भारत के खिलाफ आखिरी 2 टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड (उपकप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, झाय रिचर्ड्सन, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles