नई दिल्ली: भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी को विश्व रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप के लिए अमेरिका ने अब तक वीजा जारी नहीं किया है और उन्होंने इसके लिए अमेरिका से गुहार लगाई है। यह चैंपियनशिप 26 से 31 दिसंबर तक न्यूयॉर्क में होने जा रही है। चैंपियनशिप में एक सप्ताह से भी कम समय बाकी होने के कारण अर्जुन ने अमेरिकी दूतावास गुहार लगाई है कि उन्हें जल्द से जल्द वीजा जारी किया जाए, जिससे वह इस चैंपियनशिप में खेल सकें।
खेल मंत्री से मांगी मदद
विश्व नंबर चार अर्जुन ने विदेश मंत्री एस जयशंकर, केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया और अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) से भी उन्हें वीजा जारी कराने के लिए मदद की गुहार लगाई है। चैंपियनशिप में पूर्व विश्व चैंपियन और विश्व नंबर एक मैग्नस कार्लसन, विश्व नंबर तीन फैबियानो कारुआना, इयन नेपोमनियाच्ची और बोरिस गेलफेंड सहित लगभग 300 शतरंज खिलाड़ी भाग लेंगे।
हाल ही में हासिल की थी 2800 ईएलओ रेटिंग
अर्जुन ने सोशल मीडिया पर अमेरिका दूतावास को संबोधित किया कि उन्होंने अपना पासपोर्ट वीजा के लिए दिया हुआ है, लेकिन यह अभी तक उनके पास नहीं पहुंचा है। एरिगेसी हाल में 2800 की ईएलओ रेटिंग हासिल करने वाले दिग्गज विश्वनाथन आनंद के बाद दूसरे भारतीय और दुनिया भर में 16वें खिलाड़ी बने थे।
सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द
एरिगेसी ने एक्स पर लिखा, भारत में अमेरिका के दूतावास, पिछले सप्ताह मैंने वीजा स्टैम्पिंग के लिए अपना पासपोर्ट आपके पास जमा किया था और अभी तक मुझे यह वापस नहीं मिला है। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया प्रक्रिया में तेजी लाएं और मेरा पासपोर्ट जल्द से जल्द वापस करें क्योंकि मुझे विश्व रैपिड एंड ब्लिट्ज चैंपियनशिप के लिए न्यूयॉर्क जाने के लिए इसकी जरूरत है। अगर कोई मेरी इसमें मदद कर सकता है तो कृपया मुझे सीधे संदेश करें।