इन्दौर: एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय टेनिस का बड़ा आयोजन होने जा रहा है, भारतीय टेनिस संघ के तत्वावधान में मध्यप्रदेश टेनिस संघ द्वारा आयोजित व इन्दौर टेनिस क्लब द्वारा प्रायोजित आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर एम-25 (पुरुष) 30 हजार डॉलर इनामी टेनिस टूर्नामेंट 30 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक इन्दौर टेनिस क्लब में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें लगभग 15 देशों के पुरुष खिलाड़ी भाग ले रहे है।
भारतीय टेनिस संघ के सचिव अनिल धूपर ने बताया कि गत वर्षों में इन्दौर में कई भव्य अंतरराष्ट्रीय टेनिस के आयोजन हुए है और उनकी सफलता और श्रेष्ठ मेजबानी की बदौलत इन्दौर टेनिस क्लब में 30 दिसंबर 2024 से एक और भव्य अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट देखने को मिलेगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन 5 जनवरी तक होगा, जिसमें पुरुष वर्ग के एकल व युगल मुकाबले खेले जाएंगे। 30 व 31 दिसंबर को क्वालीफाइंग मुकाबले खेले जाएंगे। धूपर ने बताया कि इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा, फ्रांस, ग्रेट ब्रिटेन, यूक्रेन, उज्बेगिस्तान, चेकोस्लाविया, कोरिया, अमेरिका, जापान, कजागिस्तान, कोलंबिया, ग्रीस, जर्मनी, ऑस्ट्रलिया, पोलैंड के लगभग 100 खिलाड़ी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। यह टूर्नामेंट भारतीय खिलाड़ियों के लिए भी काफी महत्वपूर्ण होने वाला है, देश के कई दिग्गज खिलाड़ी भी इसमें शिरकत कर रहे है।
इन्दौर टेनिस क्लब के कोर्ट हुए नवश्रृंगारित
टूर्नामेंट डायरेक्टर अर्जुन धूपर ने बताया कि इन्दौर हमेशा से ही श्रेष्ठ मेजबानी के लिए जाना जाता रहा है। इन्दौर टेनिस क्लब में हो रहे टूर्नामेंट के लिए यहां के सभी छह कोर्ट पर नई कोटिंग कर नवश्रृंगारित किया गया है, जो पूरी तरह अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रतित हो रहा है। यहां पहले भी महिला 40 व 25 हजार डॉलर, पुरुष 25 हजार डॉलर के टूर्नामेंट खेले जा चुके है। इसी कढ़ी में अब एक और भव्य टूर्नामेंट की मेजबानी आईटीसी को मिली है।