16.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024

67वीं राष्ट्रीय निशानेबाज़ी प्रतियोगिता में सुरुचि ने जीता चौथा स्वर्ण

नई दिल्ली: हरियाणा की युवा निशानेबाज़ सुरुचि ने दिल्ली के डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज (डीकेएसएसआर) में चल रहे 67वें राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिताओं (एनएससीसी) के पिस्टल इवेंट्स में अपनी शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए दो दिनों में चौथा स्वर्ण पदक जीता। शुक्रवार को महिला 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने के बाद, शनिवार को उन्होंने सम्राट राणा के साथ मिलकर उत्तराखंड के अभिनव देशवाल और यशस्वी जोशी को 16-2 से हराकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम यूथ गोल्ड मेडल मैच में स्वर्ण जीता। इस मैच में हरियाणा की जोड़ी एक समय 14-0 से आगे थी, और तब तक उत्तराखंड टीम का खाता भी नहीं खुला था।

सुरुचि के मजबूत प्रदर्शन ने इस शानदार जीत में अहम भूमिका निभाई, क्योंकि उन्होंने पूरे मैच के दौरान मिड-टू-हाई 10s का शॉट लेकर जीत सुनिश्चित की। कर्नाटक के जोनाथन गेविन एंटनी और अवंथिका मधु ने होम फेवरेट्स जसवीर सिंह सहनी और सैना भरवानी को 17-13 से हराकर कांस्य पदक जीता। डीकेएसएसआर में मिक्स्ड टीम पिस्टल के दिन, आर्मी के शूटर रविंदर सिंह और सीजल कांबले ने पहला फाइनल जीतते हुए आंध्र प्रदेश की जोड़ी मुकेश नेलावली और प्रणवी द्वारम को 16-12 से हराया। इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस के जतीन चौधरी और कविता धूंडियाल ने इस इवेंट में कांस्य पदक जीता। उन्होंने कांस्य पदक मुकाबले में असम राइफल्स मार्क्समैनशिप यूनिट के विनायक कुम्भार और अंजलि चौधरी को 17-15 से हराया।

जूनियर मिक्स्ड टीम एयर पिस्टल फाइनल में कर्नाटका के जोनाथन गेविन एंटनी और गाम्बरिया गौड़ा ने 16-10 से जीत हासिल कर स्वर्ण जीता, जबकि आंध्र प्रदेश की जोड़ी मुकेश और प्रणवी को इस दिन दूसरा रजत मिला। यह जोनाथन के लिए उस दिन दूसरा पदक था। युवाओं के श्रेणी में कांस्य पदक हरियाणा की पलक गुलिया, जो वर्तमान में एशियाई खेलों की चैंपियन हैं, और उनके साथी शुभम बिसला ने 17-5 के स्कोर के साथ जीता।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles