नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर टी20 और वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का सोमवार (23 दिसंबर)को ऐलान होगा। मिचेल सैंटनर के फुल टाइम कप्तान बनने के बाद यह पहली सीरीज होगी। टी20 टीम में बेवोन जैकब्स का चयन हुआ है। आईपीएल मेगा ऑक्शन के दौरान मुंबई इंडियंस (MI)ने उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा था। पूर्व कप्तान केन विलियमसन और डेवोन कॉनवे का टीम में नाम नहीं है।
पिछले साल घरेलू टूर्नामेंट के बाद से जैकब्स ने अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है। इसके कारण उन्हें मुंबई इंडियंस ने अपने साथ जोड़ा। साउथ अफ्रीका के SA20 टूर्नामेंट में अपनी प्रतिबद्धताओं के कारण केन विलियमसन और डेवोन कॉनवे का चयन नहीं हुआ। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल और मैट हेनरी की व्हाइट-बॉल स्क्वॉड में वापसी हुई है। ये खिलाड़ी पिछले महीने श्रीलंका दौरे पर टीम में नहीं थे।
पेस-बॉलिंग यूनिट
हेनरी की अगुआई वाली पेस-बॉलिंग यूनिट में जैक फाउलकेस, विल ओ’रुरके, जैकब डफी जैसे युवा प्रतिभाएं शामिल हैं। साथ ही ऑलराउंडर नाथन स्मिथ भी हैं। स्पिन-बॉलिंग की जिम्मेदारी मुख्य रूप से सेंटनर के पास है। उनका साथ ऑलराउंडर रविंद्र, माइकल ब्रेसवेल और ग्लेन फिलिप्स देंगे। न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसकी शुरुआत शनिवार (28 दिसंबर) को माउंट माउंगानुई में होगी। इसके बाद 5 जनवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जो न्यूजीलैंड की पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अंतिम सीरीज होगी।
न्यूजीलैंड की T20 टीम
मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फॉल्केस, मिच हे, मैट हेनरी, बेवॉन जैकब्स, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, टिम रॉबिन्सन, नाथन स्मिथ।
न्यूजीलैंड की वनडे टीम
मिशेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, मिच हे, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, नाथन स्मिथ, विल यंग।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड की टीम का चयन
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अभी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है, लेकिन टूर्नामेंट के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान हो गया है। चोट के कारण बेन स्टोक्स नहीं चुने गए हैं। वहीं वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद वनडे टीम में जो रूट की वापसी हुई है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आएगी। 5 टी20 और 3 वनडे की सीरीज खेलेगी।