नई दिल्ली: भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच में टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बनने का मौका होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट शुरू होगा। इस मैच में बुमराह कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। बुमराह ने सीरीज में अबतक 3 टेस्ट मैच में 21 विकेट चटकाए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन के नाम है। उन्होंने 36 मैच में यह कारनामा किया था। रविंद्र जडेजा ने 200 टेस्ट विकेट 44 मैच में पूरा किए थे। अगर मेलबर्न में बुमराह 6 विकेट लेते हैं तो वह भी इतने ही टेस्ट में 200 विकेट पूरा करेंगे। बुमराह ने फिलहाल 43 टेस्ट मैचों में 2.75 की इकॉनमी रेट से 194 विकेट लिए हैं। इसमें छह बार चार विकेट और 12 बार पांच विकेट शामिल हैं।
बुमराह ने 194 में से 147 विकेट भारत से बाहर लिए हैं। अगर वह 200 विकेट पूरा कर लेते हैं तो रविचंद्रन अश्विन और हरभजन सिंह को विदेश में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पीछे छोड़ देंगे। रविचंद्रन अश्विन के 150 और हरभजन सिंह के 152 विकेट है। सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले के मान है। उन्होंने 269 विकेट लिए हैं। इशांत शर्मा, जहीर खान और कपिल देव ने भी विदेश में 200 से ज्यादा विकेट लिए हैं।
बुमराह विदेश में किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बनाने से पांच विकेट दूर हैं। कपिल देव के नाम यह रिकॉर्ड है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 1991-92 में पांच टेस्ट मैचों में 25 विकेट लिए थे। उन्होंने 1982-83 में पाकिस्तान में 24 विकेट लिए थे। बुमराह ने 2021-22 में इंग्लैंड के खिलाफ 23 विकेट लिए थे। मेलबर्न में बुमराह का रिकॉर्ड शानदार है।