नई दिल्ली: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3 मैचों के बाद 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में 5 मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है। बॉक्सिंग डे टेस्ट पर ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में 2 बदलाव तय हैं। ओपनर नाथन मैकस्वीनी को टीम से बाहर कर दिया गया है। वहीं जोश हेजलवुड चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं। अब पैट कमिंस इस मैच में 3 बदलाव कर सकते हैं।
मेलबर्न में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ने वाली है। पारा 40 डिग्री तक पहुंच सकता है। ऐसे में मिचेल स्टार्क की जगह ब्यू वेबस्टर को टीम में शामिल किया जा सकता है। मार्श के साथ फिटनेस को लेकर समस्या हमेशा रहती है। दूसरे टेस्ट से पहले खबर आई थी कि वह अनफिट हैं। उन्होंने सीरीज में ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है। ट्रेविस हेड भी तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में दिक्कत में दिखे थे। ऐसे में मार्श की जगह ब्यू वेबस्टर को मौका मिल सकता है।
पर्थ, एडिलेड और ब्रिस्बेन में पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया बॉलिंग अटैक को चलाया है। मेलबर्न में उन्हें 5वें गेंदबाज से सहयोग की जरूरत होगी, क्योंकि यह उनका लगातार चौथा टेस्ट होगा। यही वजह है कि व्यू वेबस्टर के नाम पर विचार किया जा सकता है। इसके अलावा नाथन लियोन का बहुत इस्तेमाल नहीं हुआ है।
इसके अलावा नाथन मैकस्वीनी की जगह ओपनर सैम कोनस्टास का डेब्यू होना तय है। मैकस्वीनी ने पर्थ में डेब्यू किया था। तीनों टेस्ट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। ऐसे में चौथे और पांचवें टेस्ट के लिए कोनस्टास को चुना गया है। जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड का खेलना तय है। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी चिंता का विषय है। उस्मान ख्वाजा नहीं चले हैं। मार्नस लाबुशेन ने केवल एक अर्धशतक लगाया है। स्टीव स्मिथ ने पिछले मैच में शतक जड़ा था। ट्रेविस हेड अच्छी फॉर्म में हैं।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर/मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड।
भारतीय टीम 1 बदलाव कर सकती है
मेलबर्न में भारतीय पेसर्स के साथ-साथ स्पिनर्स का जलवा रहा है। पर्थ, एडिलेड और गाबा से मेलबर्न क्रिकेट गाउंड का विकेट आसान होगा। ऐसे में भारतीय टीम प्लेइंग 11 में 1 बदलाव कर सकती है। नितीश रेड्डी की जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है।