14.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024

मौजूदा टीम में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी, मैच की लिस्ट, भारत का रिकॉर्ड

नई दिल्ली: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलेगा। सीरीज इस समय में 1-1 से बराबरी पर है। बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत का परिणाम यूं तो अच्छा नहीं लेकिन ऑस्ट्रेलिया उसका रिकॉर्ड जरूर शानदार है। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा के लिए भी बॉक्सिंग डे टेस्ट खास है।

बल्लेबाजों में कौन हैं बेस्ट?

बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत की ओर से एक पारी में सबसे ज्यादा रन वीरेंद्र सहवाग के बल्ले से निकले हैं। उन्होंने 2003 में मेलबर्न में 223 गेंदों में 195 रन बनाए थे। सक्रिय खिलाड़ियों की बात करें तो विराट कोहली ने 2014 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 169 रनों की पारी खेली थी। वहीं अजिंक्य रहाणे ने भी उसी मैच में 147 रनों की पारी खेली।

बॉक्सिंग डे टेस्ट के भी हीरों हैं

गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह यहां सबसे आगे नजर आते हैं। साल 2018 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में 33 रन देकर छह विकेट झटके थे। वहीं रविंद्र जडेजा ने डरबन में 128 रन देकर छह विकेट अपने नाम किए थे। यह मैच 2013 में खेला गया था।

बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत का रिकॉर्ड
मैच 18
जीत 4
हार 11
ड्रॉ 3
भारत के सभी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की लिस्ट
साल बनाम टीम नतीजा मैदान/शहर
1985 ऑस्ट्रेलिया ड्रॉ मेलबर्न
1987 वेस्टइंडीज ड्रॉ कोलकाता
1991 ऑस्ट्रेलिया हार मेलबर्न
1992 साउथ अफ्रीका हार गबेकहा
1996 साउथ अफ्रीका हार डरबन
1998 न्यूजीलैंड हार वेलिंगटन
1999 ऑस्ट्रेलिया हार मेलबर्न
2003 ऑस्ट्रेलिया हार मेलबर्न
2006 साउथ अफ्रीका हार डरबन
2007 ऑस्ट्रेलिया हार मेलबर्न
2009 साउथ अफ्रीका जीत डरबन
2011 ऑस्ट्रेलिया हार मेलबर्न
2013 साउथ अफ्रीका हार डरबन
2014 ऑस्ट्रेलिया ड्रॉ मेलबर्न
2018 ऑस्ट्रेलेलिया जीत मेलबर्न
2020 ऑस्ट्रेलिया जीत मेलबर्न
2021 साउथ अफ्रीका जीत सेंचुरियन
2023 साउथ अफ्रीका हार सेंचुरियन
मौजूदा टीम में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

विराट कोहली – 12 पारी || 540 रन || 45.0 औसत
केएल राहुल – 6 पारी || 255 रन || 42.5 औसत
ऋषभ पंत – 5 पारी || 143 रन || 28.6 औसत
शुभमन गिल – 4 पारी || 108 रन || 36.0 औसत
रोहित शर्मा – 6 पारी || 98 रन || 19.6 औसत
रविंद्र जडेजा – 5 पारी || 74 रन || 14.8 औसत
यशस्वी जायसवाल – 2 पारी || 22 रन || 11.0 औसत

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles