भोपाल: भेल भोपाल के एथलीटों ने भेल इंटर यूनिट एथलेटिक्स मीट के पहले दिन 5 गोल्ड मैडल जीते। मीट में भेल केTV 11 यूनिटों के 133 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। दो दिवसीय मीट का आयोजन भेल की भोपाल यूनिट द्वारा भेल खेल परिसर के एथलेटिक ट्रैक पर किया जा रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भेल भोपाल के कार्यपालक निदेशक एसएम रामानाथन ने महाप्रबंधक मानव संसाधन, भेल खेल प्राधिकरण के अध्यक्ष बीके सिंह की अध्यक्षता में किया. इस अवसर पर भेल लेडीज क्लब की अध्यक्ष संगीता रामानाथन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थी। श्री रामानाथन ने खिलाड़ियों से आव्हान किया की वे पूरे उत्साह से मीट में भाग ले और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।
भेल भोपाल के शेखर चंद्र धरुला ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाई।अपर महाप्रबंधक वीएस चौहान ने आभार व्यक्त किया। उद्धघाटन अवसर पर भेल खेल प्राधिकरण के बीरेंद्र कुमार सिंह सहित विभिन्न अधिकारीगण एवं यूनियन के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे। स्पर्धा के पहले दिन भेल भोपाल के सुनील ठाकुर ने हैमर थ्रो, वासुदेव वास्को ने 100 मी और लॉन्ग जम्प में, शेखर चंद्र ने 800 मी और पवन कुशवाहा ने 400 मी में स्वर्ण पदक जीते।