भोपाल: नई दिल्ली में 11 दिसंबर 2024 से 19 जनवरी 2025 तक आयोजित 67वीं नेशनल शॉटगन चैम्पियनशिप में मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 1 स्वर्ण, 2 रजत और 1 कांस्य सहित कुल 4 पदक जीते।
पदक विजेता खिलाड़ी और श्रेणियाँ:
जूनियर स्कीट व्यक्तिगत (महिला)वंशिका तिवारी – रजत, सीनियर स्कीट टीम (महिला), शिवानी रैकवार, वंशिका तिवारी, मानसी रघुवंशी कांस्य।
जूनियर स्कीट टीम (महिला) शिवानी रैकवार, काजल सिंह बघेल, मानसी रघुवंशी – स्वर्ण । जूनियर स्कीट टीम (पुरुष) ज्योतिर्दित्य सिंह सिसोदिया, दुष्यंत विजय भारद्वाज, उदयमान – रजत।