15.1 C
New Delhi
Saturday, December 28, 2024

ट्रेनिंग कर रहे रोहित शर्मा से मांगी मदद; कप्तान बोला- कहां से ले आऊं, टूटे पैर के साथ गिल को देखने पहुंची फैन

नई दिल्ली: भारतीय टीम मेलबर्न टेस्ट मैच के लिए तैयारी शुरू कर चुकी है। टीम के खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं। भारत के नेट सेशन के दौरान भी फैंस की भारी भीड़ रहती है। मंगलवार को ऐसी ही एक फैन शुभमन गिल को देखने के इरादे से पहुंची। वह चोटिल होने के बावजूद वहां पहुंचीं। उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से भी मदद मांगी लेकिन जो जवाब उन्हें मिला वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रोहित शर्मा ने दिया जवाब

अभ्यास के दौरान लड़की ऊपर से चिल्लाते हुए शुभमन गिल का नाम ले रही थी। जैसे ही रोहित आए, लड़की ने उनसे भी अपील की। वह बोलीं- रोहित प्लीज शुभमन गिल को बुला दो। रोहित ने इशारा करते हुए कहा, ‘कहां से ले आऊं।’ यह सुनकर लड़की निराश हो गई।

टूटे पैर के साथ गिल को देखने पहुंची फैन

लड़की ने रेव्ज स्पोर्टस को बताया कि वह टूटे पैर से प्रैक्टिस सेशन देखने पहुंची थी। उन्होंने कहा, “मेरा पैर टूट गया है। मैंने पट्टी लगाई और आ गई। कल मैंने उसे कुछ देर के लिए देखा था, लेकिन कुछ कह नहीं सकी क्योंकि मैं रोने लगी थी। मैं आज अपने पैर की वजह से थोड़ा देर से आया, इसलिए मैं शुभमन से नहीं मिल सकी। लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह वापसी करेगा।”

रोहित शर्मा ने भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें इस युवा बल्लेबाज पर भरोसा है। रोहित ने कहा, ‘‘जहां तक गिल की बात है तो हम सभी जानते हैं कि वह कितना कुशल खिलाड़ी है। यह उसके कौशल पर भरोसा करने से जुड़ा हुआ है। जायसवाल की तरह हम उसके लिए भी चीजों को जटिल नहीं बनाना चाहते हैं। वह अपनी बल्लेबाजी को बहुत अच्छी तरह से समझता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘गिल जानता है कि बड़े स्कोर कैसे बनाए जाते हैं और वह पहले ऐसा कर चुका है। उसे केवल अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने की जरूरत है।’’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles