17.1 C
New Delhi
Friday, January 10, 2025

जानें कोहली-कोन्सटास विवाद पर दिग्गजों ने क्या कहा, किंग 19 साल के बच्चे से परेशान हो गया

नई दिल्ली: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सैम कोन्सटास के बीच चौथे टेस्ट के पहले दिन मैदान पर झड़प हो गई। ऑस्ट्रेलियाई पारी के दसवें ओवर के बाद जब खिलाड़ी एक दूसरे के सामने से गुजर रहे थे तब कोहली और कोंस्टास के कंधे टकरा गए। दोनों खिलाड़ियों ने पलटकर एक दूसरे को घूरकर देखा और कुछ बोले भी। इस बीच आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने आकर दोनों को अलग किया। मैदानी अंपायरों ने भी दोनों से बात की।

जस्टिन और रिकी ने कोहली को बताया मुश्किल में

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच और कप्तान जस्टिन लैंगर ने सेवन नेटवर्क ने कहा, ‘हमें क्रिकेट में यह सब देखना पसंद नहीं है। इस बारे में काफी बात की जाएगी।’ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि कोहली इस हरकत के लिए मुश्किल में आ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, ‘मुझे इस बात में कोई शक नहीं है कि रेफरी इस मामले को देखेंगे। हमने कई एंगल से देखा है। फील्डर्स बल्लेबाजों के स्टेज के पास नहीं जा सकते। हर फील्डर को पता होता है कि बल्लेबाज कहां जाएगा। कोन्सटास ने देरी से ऊपर देखा। उस नहीं पता था सामने कोई है।’

साइमन टफल भी कोहली के खिलाफ

पांच बार के अंपायर ऑफ द इय़र रहे साइमन टफल ने भी माना कहा कि कोहली जानबूझकर भिड़े। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, ‘यह दिख रहा है कि विराट कोहली अपनी लाइन बदलकर कोन्सटास के पर्सनल स्पेस में घुसे।’उन्होंने कहा कि आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के मुताबिक इस चीज को गंभीरता से लिया जाएगा।

माइकल वॉन ने उठाए कोहली पर सवाल

माइकल वॉन ने भी विराट कोहली को जिम्मेदार ठहराया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा, ‘कोहली ने बिलकुल गलत किया। पता नहीं क्यों इतने सालों से खेल रहे कोहली ने ऐसा क्यों किया, वह किंग हैं 19 साल के बच्चे से इतना परेशान कैसे हो गए। सैम ने कुछ गलत नहीं किया, कोहली उनके पास गए। आपको ऐसा करने की इजाजत नहीं है।’

विराट कोहली घमंडी हैं

केरी ओ कैफी ने कोहली को घमंडी ही कह दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली का पूरा करियर ही घमंड पर बना है। अचानक से उन्हें एक डेब्यू कर रहे खिलाड़ी में वह चीज दिखाई दी और वह इसे बर्दाश्त नहीं कर पाए।’ ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की पत्नी और कप्तान एलिसा हीली ने कहा, ‘यह बहुत निराशाजनकर है। आपका सबसे अनुभवी खिलाड़ी, आपके देश के सबसे शानदार खिलाड़ियों में शामिल हैं, वह सबकुछ देखते हुए विपक्षी टीम के सबसे युवा खिलाड़ी के सामने चले जाते हैं। यह आपकी टीम के लिए सही नहीं लेकिन अगर टीम इंडिया यही चाहती है तो यही सही। इसका सैम पर कोई असर नहीं हुआ।’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles