नई दिल्ली: भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली मेलबर्न टेस्ट के पहले ही दिन विवाद में फंस गए। वह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कोनस्टास के साथ मैदान पर भिड़ गए। कोहली को उनकी हरकत के लिए आईसीसी ने सजा सुनाई है। इस खिलाड़ी की जेब पर तो असर होगा ही, साथ ही साथ कोहली की मार्कशीट में डिमेरिट पॉइंट भी दर्ज हो गया है। क्रिकबज के मुताबिक कोहली को नियमों के उल्लंघन का दोषी माना गया है।
ICC का नियम
आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.12 के मुताबिक “क्रिकेट में किसी भी प्रकार का अनुचित शारीरिक संपर्क बैन है। अगर खिलाड़ी जानबूझकर, लापरवाही से और/या लापरवाही से चलते हैं या दौड़ते हैं या किसी अन्य खिलाड़ी या अंपायर को कंधा टकराते हैं तो इसे नियम का उल्लंघन माना जाएगा।’
विराट कोहली को नहीं मिली बड़ी सजा
घटना के बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ भारतीय दिग्गजों ने भी कोहली को गलत ठहराया था। ऐसा माना जा रहा था कि कोहली पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लग सकता है साथ ही उनपर एक मैच का बैन भी हो सकता है। हालांकि ऐसा कुछ हुआ नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली को सजा न मिलने के मुख्य रूप से दो कारण हो सकते हैं।
ये हो सकते हैं कारण
पहला कारण कोनस्टास का कोहली का बचाव करना। मैच के दौरान ही कोनस्टास ने बयान दिया कि कोहली ने दो किया भावनाओं में बहने के कारण हुआ। क्रिकेट में ऐसा होता है। वहीं दूसरा कारण यह कि कोनस्टास भी इस बहस का हिस्सा थे। उन्होंने कोहली से बहस की थी और कोहली अकेले शामिल नहीं थे।