नई दिल्ली: विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में तीसरे चरण के मुकाबले में मुंबई ने अरुणाचल प्रदेश पर एकतरफा जीत दर्ज की। इस मैच में मुंबई की कप्तानी श्रेयस अय्यर की जगह शार्दुल ठाकुर ने की थी। श्रेयस अय्यर इस मैच में नहीं खेले थे और शार्दुल की कप्तानी में मुंबई के गेंदबाजों ने विरोधी टीम को सिर्फ 73 रन पर ही ढेर कर दिया और फिर 33 गेंदों पर 77 रन बनाकर मैच को 9 विकेट से जीत लिया।
इस मैच में मुंबई के कप्तान शार्दुल ठाकुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहली पारी में अरुणाचल प्रदेश की टीम 32.2 ओवर में 73 रन पर सिमट गई। मुंबई को जीत के लिए 74 रन का आसान टारगेट मिला था और इस टीम ने 5.3 ओवर में यानी 33 गेंदों पर ही 77 रन एक विकेट गंवाकर बना लिए और मैच को जीत लिया। मुंबई की ये लगातार दूसरी जीत रही। तीन मैचों में मुंबई ने अब तक एक मैच गंवाया है जबकि दो मैचों में उसे जीत मिली।
मुंबई की घातक गेंदबाजी
मुंबई के गेंदबाजों ने इस मैच में घातक गेंदबाजी की और अरुणाचल प्रदेश के बल्लेबाज पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आए। मुंबई के लिए कप्तान शार्दुल ठाकुर, हर्ष तन्ना, हिमांशु सिंह और अथर्व अंकोलकर ने 2-2 विकेट लिए जबकि रेस्टन डियास और श्रेयांश शेडगे ने एक-एक सफलता हासिल की। अरुणाचल प्रदेश के लिए निचले क्रम के बल्लेबाज याब निया ने सबसे बड़ी 17 रन की पारी खेली जबकि तेची डोरिया ने 13 रन बनाए। इनके अलाव कोई भी बल्लेबाज 10 रन तक भी नहीं पहुंच पाया।
मुंबई को जीत के लिए आसान टारगेट मिला था और इस टीम के ओपनर बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी ने 18 गेंदों पर ही नाबाद 50 रन की पारी खेल दी और इस दौरान उन्होंने एक छक्का और 9 चौके लगाए जबकि दूसरे ओपनर बल्लेबाज आयुष महात्रे ने 11 गेंदों पर 15 रन की पारी खेली दी। इसके अलावा हार्दिक तामोरे 4 गेंदों पर नाबाद 7 रन बनाए और उन्होंने अंगकृष के साथ मिलकर मैच आसानी से जीत लिया। अंगकृष रघुवंशी को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।