नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच गुरुवार (26 दिसंबर) से मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG)में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले 2 सत्र में ऑस्ट्रेलिया हावी रहा। तीसरे सेशन में जसप्रीत बुमराह ने भारत की वापसी कराई। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 86 ओवर में 6 विकेट पर 311 बनाए। पैट कमिंस 8 और स्टीव स्मिथ 68 रन बनाकर क्रीज पर। उस्मान ख्वाजा 57 और मार्नस लाबुशेन 72 रन बनाकर आउट हुए।
डेब्यूटेंट सैम कोनस्टास ने 65 गेंद पर 60 रन की पारी खेली। ट्रेविस बगैर खाता खोले और मिचेल मार्श 4 रन बनाकर आउट हुए। एलेक्स कैरी ने 31 रन बनाए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 3, आकाशदीप, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिए। भारतीय टीम ने प्लेइंग 11 में 1 बदलाव किया। शुभमन गिल की जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका मिला। रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान बताया कि वह ओपन करेंगे। ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी थी। नाथन मैकस्वीनी की जगह सैम कोनस्टास और चोटिल जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को मौका मिला।
भारत की प्लेइंग XI: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।