नई दिल्ली: विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में तीसरे चरण के मुकाबले में गोवा का सामना मणिपुर के साथ हुआ। इस मैच में अर्जुन तेंदुलकर की टीम गोवा को मणिपुर पर 171 रन से बड़ी जीत मिली। अर्जुन तेंदुलकर ने इस मैच में एक विकेट लिया जबकि गोवा की जीत के हीरो के सिद्धार्थ और अमूल्य पन्द्रेकर रहे। सिद्धार्थ को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस मुकाबले में मणिपुर ने टॉस जीता था और फिर इस टीम ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहली पारी में फिर गोवा ने बल्लेबाजी की और 49.5 ओवर में 298 रन बनाए। इसके बाद मणिपुर की टीम 34.2 ओवर में 127 रन पर आउट हो गई और उसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा।
के सिद्धार्थ ने खेली 101 रन की पारी
मणिपुर के खिलाफ गोवा ने 298 रन बनाए और इसमें शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के सिद्धार्थ का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने तीसरे नंबर पर खेलते हुए 118 गेंदों पर 2 छक्के और 10 चौकों की मदद से 101 रन की पारी खेली। वहीं गोवा के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाज विकास सिंह ने तेज पारी खेलते हुए 4 छक्के और 6 चौके लगाकर 77 गेंदों पर 95 रन ठोक डाले और शतक से चूक गए। गोवा के कप्तान प्रभुदेसाई ने 27 रन की पारी खेली। मणिपुर की तरफ से कप्तान बिश्वोर्जित कोंथौजम ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए।
अमूल्य ने की घातक गेंदबाजी
मणिपुर को जीत के लिए 299 रन का टारगेट मिला था, लेकिन ये टीम 127 रन पर आउट हो गई और इसमें अमूल्य की घातक गेंदबाजी का बड़ा योगदान रहा जिन्होंने 7.2 ओवर में 20 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके अलावा अर्जुन तेंदुलकर ने गोवा के लिए 7 ओवर में 40 रन देकर एक विकेट झटका। धीरज गांवकर को भी इस मैच में 2 सफलता मिली। मणिपुर की तरफ से प्रियोजीत सिंह ने 42 रन की पारी खेली जबकि बशीर रहमान ने 25 रन का योगदान दिया।