नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉ और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) पर विराट कोहली को लेकर नरमी बरतने का आरोप लगाया। हालांकि, दोनों ने आईसीसी का नाम नहीं लिया। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन 19 वर्षीय सैम कोनस्टास को कंधा मारने के लिए विराट कोहली पर 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। मार्क वॉ ने कहा कि कोहली को दी गई सजा ने उन्हें हैरान कर दिया। माइकल वॉन ने कोहली को खुशकिस्मत बताया।
मार्क वॉ ने क्या कहा?
मार्क वॉ ने फॉक्स क्रिकेट से कहा, “इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन हैं। इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं है। वह बहुत भाग्यशाली हैं कि जुर्माना बहुत हल्का था आसानी से लेवल दो का उल्लंघन माना जा सकता था। यदि आपको जुर्माना ही लगाना था तो यह कम से कम 75 प्रतिशत [मैच फीस] होना चाहिए था।”
माइकल वॉन ने क्या कहा?
माइकल वॉन ने कहा, “मुझे लगता है कि विराट बहुत भाग्यशाली हैं। कल की भिड़ंत उनके लिए एक व्यक्ति के तौर पर अच्छी नहीं थी। 19 वर्षीय खिलाड़ी से भिड़ना, जो ओवर के अंत में वही कर रहा था जो आप करते हैं। एडिलेड ओवल में मोहम्मद सिराज की तरह ही उन्हें सजा मिली। इसलिए मुझे लगता है कि वह इससे बच गए। मुझे नहीं लगता कि खेल के इस युग में किसी भी खिलाड़ी पर जुर्माना लगाने का कोई असर होगा और यह सिर्फ एक मिसाल है।”
स्टीव स्मिथ का शानदार शतक
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए। स्टीव स्मिथ 140, मार्नस लाबुशेन 72, सैम कोनस्टास 60 और उस्मान ख्वाजा ने 57 रन बनाए। पैट कमिंस ने 49 रन बनाए। स्मिथ इस पारी के साथ भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 34 वां शतक जड़ा।