34.7 C
New Delhi
Monday, May 19, 2025

यशस्वी जायसवाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर की लिस्ट में इस नंबर पर, 82 रन बनाकर कर ली दिग्गजों की बराबरी

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की और 82 रन के स्कोर पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। वो जिस लय में थे शतक लगा सकते थे और भारत के लिए बड़ी पारी खेल सकते थे, लेकिन विराट कोहली और उनके बीच का तालमेल सही नहीं होने की वजह से यशस्वी को अपना विकेट गंवाना पड़ा जो भारत के लिए बड़ा सेटबैक रहा।

यशस्वी ने इस मैच में एक छक्का और 11 चौकों की मदद से 118 गेंदों पर 82 रन की शानदार पारी खेली और अपनी इस पारी के दम पर वो भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में यानी एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 5वें नंबर पर आ गए। इसके अलावा उन्होंने 82 रन की पारी खेलकर मोहिंदर अमरनाथ और गुणडप्पा विश्वनाथ जैसे पूर्व दिग्गजों की बराबरी भी कर ली।

पांचवें नंबर पर पहुंचे यशस्वी जायसवाल

टेस्ट प्रारूप में भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में यशस्वी जायसवाल 5वें नंबर पर आ गए। यशस्वी ने साल 2024 में अब तक टेस्ट में कुल 1394 रन बनाए हैं और उन्होंने सचिन के उस रिकॉर्ड को तोड़ा जो उन्होंने साल 2002 में बनाए थे। सचिन ने साल 2002 में टेस्ट में कुल 1392 रन बनाए थे और अब जायसवाल उनसे आगे निकल गए हैं।

वैसे भारत की तरफ से टेस्ट में एक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर ही हैं जिन्होंने साल 2010 में 1562 रन बनाए थे जबकि दूसरे नंबर पर सहवाग हैं जिन्होंने साल 2008 में 1462 रन बनाए थे जबकि तीसरे नंबर पर सहवाग ही हैं जिन्होंने साल 2010 में टेस्ट में कुल 1422 रन बनाए थे वहीं गावस्कर लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं जिन्होंने साल 1979 में एक साल में 1407 रन बनाए थे। हालांकि यशस्वी जायसवाल के पास सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ते हुए चौथे नंबर पर पहुंचने का शानदार मौका है।

भारत की तरफ से टेस्ट में एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

1562 रन – सचिन तेदुलकर (2010)
1462 रन – वीरेंद्र सहवाग (2008)
1422 रन – वीरेंद्र सहवाग (2010)
1407 रन – सुनील गावस्कर (1979)
1394 रन – यशस्वी जायसवाल (2024)
1392 रन – सचिन तेंदुलकर (2002)
1388 रन – गुणडप्पा विश्वनाथ (1979)

यशस्वी ने की विश्वनाथ और अमरनाथ की बराबरी

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की पहली पारी में यशस्वी ने 82 रन बनाए और साल 2024 में ये 11वां मौका था जब टेस्ट प्रारूप में उन्होंने 50 प्लस की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने गुणडप्पा विश्वनाथ और मोहिंदर अमरनाथ की बराबरी कर ली। विश्वनाथ ने साल 1979 में 11 बार जबकि अमरनाथ ने भी साल 1983 में 11 बार ऐसा कमाल किया था।

एक साल में टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस की पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज

13 – वीरेंद्र सहवाग (2010)
12 – सुनील गावस्कर (1979)
12 – सचिन तेंदुलकर (2010)
11 – गुंडप्पा विश्वनाथ (1979)
11 – मोहिंदर अमरनाथ (1983)
11 – यशस्वी जायसवाल (2024)

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles